फिक्र तो इतनी थी तेरी इस दिल को ए सनम,
की सिसकियां तुम भरती थी और आँशु मेरे निकल जाते थे।-
⚪Stoiled,
⚪ Polite
⚪An engineer in making
⚪ Loving Soul
⚪ Creative
Please foll... read more
I'm just a prisoner in the cage of maturity. I'm just a servant to my each & every responsibility. I'm strong enough to handle difficulties alone, but does that means every time they come I've to face them on my own? Just because I know how to deal with heartbreaks will I have to deal with cold hearts made of stones. Let me be honest & tell you all me too like you stumbles & fall. I still get scared of syringes like a kid and when not feeling well I expects to get pampered li'l bit. I just want to tell you that may be I'm a piece of art may be I'm a grown up soul with a kid's heart!!
-
'Thank You Google Maps for showing us the way when one else around helped.'
Yours Travelers
-
अब के बरस जब मिलेंगे होली पे,
मल के हाथों में हम गुलाल रखेंगे।
होंठो पे हँसी, मन में उमंग,
ना दिल में कोई मलाल रखेंगे।।
आधी कसमे, अधूरे वादे,
रह गये कच्चे क्यों इश्क़ के धागे?
ना सामने उनके कोई सवाल रखेंगे।।
अब के बरस जब मिलेंगे होली पे,
मल के हाथों में हम गुलाल रखेंगे।।
- सुमित भारद्वाज
(@thecallowauthor)-
खिड़की से सटा कर पलंग लगाकर,
मैं घंटो बैठता हूँ चाँद पे नजरे टिकाकर।
संग उसके मुझे कुछ अपना सा लगता है,
चाँद भी मुझको बड़ा तन्हा सा लगता हैं।।
- सुमित भारद्वाज।
(@thecallowauthor)-
जिस्म में दबी-दबी सी रूह,
गुमसुम गुमसुम रहती है क्यों?
क्यों करता नहीं कोई अपने मन की?
सब के मन की हम करते है क्यों?-
Below is a land full of magic.
Above is a sky full of spells.
And trapped between them is a
spirit that constitutes 'You' & 'I'.
A spirit as thin as 'air'.
A spirit as thick as 'blood'.
A spirt as enlightened as 'monk'.
A spirit as lost as 'us all'.
That spirit is what we call 'LOVE'.-
सितारों की तो फ़ितरत ही है टूटना।
फ़लक से बेवफ़ाई कर ज़मी को चूमना।
- सुमित भारद्वाज
(@thecallowauthor)-
'प्रेम' का ही पर्याय है 'दर्द'।
दोनों केवल महसूस होते है मगर दिखते नहीं।
'प्रेम' का ही विलोम है 'दर्द'।
एक बाँटने से बढ़ता है, दूसरा घट जाता है।
कौन जाने?
हम बँधे है 'पर्याय' से या 'विलोम' से?
- सुमित भारद्वाज।
(@thecallowauthor)-
हर ज़मीं का एक अपना आसमाँ होता है,
हर आसमाँ की होती है अपनी एक ज़मीं।
हर ख़ुशी का अपना एक गम होता है,
हर ग़म की होती है अपनी एक खुशी।
जो लोग होते है अलग मिल जाये अगर,
वो मिल कर अलग फिर कभी होते नहीं।
बिछड़ते है, बिखरते है, रास्ते भी बदलते है,
रहते है एक दूसरे में लेकिन पनपते से कहीं।
- सुमित भारद्वाज
(@thecallowauthor)-