जिसको देखो उसके हाथ में राखियां बंधी हुई हैं
तो फिर बाहर इन लड़कियों को डर किससे लगता हैं ?
खैर !
सभी लोग को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं !!
-
भुलाऊं आखिर कैसे ?
पहले हम मोहब्बत में याद करते थे...!
और
अब आप नफरत में भी याद आती हो...!
भुलाऊं आखिर कैसे ?
-
कुछ लोगों की दुआओं में फिलहाल दो ही चीजे हैं
या मोहब्बत / या मौत
और कमाल की बात देखिए जनाब....
कोई भी कुबूल नही हो रही ‼️
-
मेरी मां कहती हैं...
बोल देने से कोई बड़ा नहीं होता
इसलिए बिना बोले भी बहुत कुछ
बोला जा सकता हैं
-
कोई अगर अपनी
मुश्किलें , परेशानी या मुसीबत नही बता रहा हैं
तो इसका मतलब ये न समझें कि
वो मुसीबत में नही हैं !
बल्कि वो खुद की वजह से दूसरो को भी परेशान नहीं करना चाहता....बस
-
कितना अजीब हैं न...!
कि पूरी दुनिया में
मुझे छोड़कर
वो बाकी किसी की भी हो सकती हैं.......💔-
समय होने पर बात करना
और
समय निकाल कर बात करना
दोनो में गहरा फर्क हैं...
गौर से सोचना कभी !
-
जब भी आपको मौका मिले
अपने उस ख़ास❤️ से
कस कर गले मिल लिया करना
क्यूंकि
बस गले मिलने भर से🤗
दूरियां,खटास,नफरत,नाराज़गी, शिकायते
और भारी मन....सब खतम हो जाएगा !👍
-
आप तब-तब लोगो को अच्छा लगते हैं...
जब-जब आप उनके मन मुताबिक होते हैं !
-