6 SEP 2018 AT 23:42

एक चिड़िया के बच्चे चार
घर से निकले पंख पसार
पूरब से पश्चिम को जाते
फिर उत्तर से दक्षिण को जाते
घूम घाम जब घर को आते
माता को यूँ वचन सुनाते
देख लिया हमने जग सारा
अपना घर है सबसे प्यारा...

- @_i_n_k_s_o_u_n_d