प्यार मे पागल वो नही जो समझता नही सोचता नही
प्यार में पागल वो है जो सोचने समझने में खुद को भी भूल जाए-
गलत फहमी
मुझे लगा तुम्हें जरूरत नहीं मेरी
तुझे लगा मुझे जरूरत नहीं तेरी
इस तेरी मेरी के चक्कर मे ये भूल गए हम
कि
बात तो करनी चाहिए थी एक बारी
-
सोचते हैं कि किसी दिन ऐसा करेंगे
ऐसे रहेंगे
इस किसी दिन का कोई एड्रेस पता नही चला आज तक क्यूंकि
ये तो हर दिन हर पल आता है और चला जाता है
किस को पता है कि अगले पल में ही क्या हो जाएँ ???!!-
एक बूँद इश्क
एक बूँद इश्क मिल जाए तो काफी है
लेकिन ये एक बूँद भी सच्ची हो तो
धीरे धीरे अनंत अथाह समुद्र बन जाती है
-
लाईफ में पहली बार ऐसा महसूस हो रहा है कि मैंने पूरी लाईफ सिर्फ समाज के झूठे बेकार अनैतिक बंधनों में ही जी कर गवाई है!!!!🥺💔
-
एक बार अगर कोई लड़की के दिल से उतर जाएं तो
दोबारा उसे चाहे वो इंसान पूरी दुनिया की खुशी लाकर भी देदे तो भी वो दिल से कुछ भी अपना नही पाती-
self Respect
चाहने वाला इतना स्वार्थी हो जाता है अपने प्यार में
कि अगर जिसे वो चाहता है वो थोड़ी सी प्यार भरी बात कर ले तो अपनी सेल्फ रेसपेक्ट को भी भूल जाता है
जो कि उसे बाद में अक्सर बहुत दर्द देती है
-
जब तक प्यार अंधा हो तब तक ही कोई गलत फ़ायदा उठा सकता है और तब तक ही सच्चा प्यार होता है
एक बार विश्वास टूट जाए तो इंसान चाहते हुए भी दोबारा विश्वास नहीं कर पाता लेकिन
उसे धोखा हर दिन दर्द देता है !!!!
-