Sumer Daiya   ($umer Dahiya)
89 Followers · 2 Following

read more
Joined 3 October 2019


read more
Joined 3 October 2019
31 JAN 2022 AT 8:52

नींद भरी आंखों से Typing
करती रहती है वो
मुझे नींद नहीं आती जल्दी
इसलिए जगती रहती है वो

-


30 NOV 2021 AT 15:59

गांव, गलियां, घर, प्यार, रिश्तें
ना जाने क्या-क्या सीना है हमसे
ऐ जिंदगी बस, गुज़ारिश है इतनी
अब "अकेलापन" तो रहने दें..

-


24 OCT 2021 AT 9:33

“चॉंद को इतना तो मालूम है तू प्यासी है
तू भी अब उसके निकलने का इंतज़ार न कर
भूख गर ज़ब्त से बाहर है तो कैसा रोज़ा
इन गवाहों की ज़रूरत पे मुझे प्यार न कर”

-


10 JUL 2021 AT 2:28

लाखों मेले होंगे हजारों महफिलें होंगी
तुम्हारा साया होगा तुम्हारे अफसाने होंगे,
आज सगाई हुई है किसी गैर के साथ
कल जब वो संग होगी, फिर भी हम अकेले होंगे

-


15 JUN 2021 AT 12:38

तुम ज़रा बचकर मेरे लफ़्ज़ों से रहना
मेरी ख़ामोशियां भी अक्सर चीखती है...!!

~ सुमेर दहिया

-


6 JUN 2021 AT 21:54

उन्होंने सोचा वो
हमारे सवालों के जवाब देंगे
मैंने ख़ामोश रहकर
पासा पलट दिया

-


29 MAY 2021 AT 21:37

महंगे तोहफ़ों में आशिकों की
अमीरों बहुत देखीं
दो दिलों की बढ़ती
करीबी बहुत देखीं
तेरी इक झलक पाने को
तरस जायेंगी निगाहें मेरी
ऐसी इश्क़ की फ़कीरी नहीं देखीं

-


24 MAY 2021 AT 23:08

ज़रा तमीज़ से पेश आइए हमसे
बाकी औकात से तुम्हारी तो
हम अच्छी तरह वाकिफ़ है।

-


21 MAY 2021 AT 19:32

चार दिन हमारे साथ रहकर
तो देखिए ज़ानिब,
हम सा आशिक, हमसे बुरा,
ग़र कोई मिल जाए
तो हमसे कहना...।

-


17 MAY 2021 AT 22:03

मेरी प्रेमिका को
पूरा गांव जानता है
एक हम ही ठहरे बदनसीब
जो उसे नहीं जानते ।।

-


Fetching Sumer Daiya Quotes