Sumeet Sinha   (Sumeet's Diary)
116 Followers 0 Following

I am a fool who thinks he can write.
Joined 12 March 2019


I am a fool who thinks he can write.
Joined 12 March 2019
1 MAR 2022 AT 16:05

जय शिव जय भोले बम,
शिवरात्रि है झूमे हम,
भूतों की बारात लेके,
गौरी द्वारे पहुंचे बम।

जय शिव जय भोले बम,
महाकाल के भक्त हम,
आधी रात में बारात लेके,
नाचेंगे हम भूतों के संग।

जय शिव जय भोले बम,
अर्धनारीश्वर की हो जय हरदम,
अर्धांगनी को संग लेके,
लौटेंगे कैलाश पर्वत पर बम।

जय गौरी जय भोले बम,
हिमावन पुत्री के बच्चे हम,
मुख पर स्मित और मन में हर्ष लेके,
मां लग रही बड़ी सुंदर दुल्हन।

-


8 FEB 2022 AT 20:50

ये कैसा युग है भारत का,
समलैंगिक को दिया है अधिकार
पर विवाह का वचन देना बाकी है,

ये कैसा युग है भारत का,
तरक्की की ओर चल रहा
पर धर्म सब पर भारी है,

ये कैसा युग है भारत का,
आतंक को देते है जवाब
पर विविषण घर बैठे खाते है कबाब,

ये कैसा युग है भारत का,
दौड़ रहे है हम सब
पर हाथ पकड़ना सबका भूल गए,

ये वही युग है भारत का,
जब कमियां ढुंढ कर सब
ठीक करेंगे चुनके हर एक हम।— % &

-


1 FEB 2022 AT 16:12

कि अंधेरे में कहीं तो रोशनी सी दिख रही
पास जो आया तो देखा आप थे मुस्कुराते खड़े
जुल्फ लहरा रही थी जैसे हो यह काली घटा
सावला सा रूप तेरा ऐसे हैं चमक रहा
चांदी हो चांदनी में जैसे वैसे ही दमक रहा
चाल तू चलती है ऐसे नदी कोई बह रही
आंखें मोती अब मोह लेते हैं मुझको अब तो हर कहीं
यौवन तेरी हो गागरी जैसे कोई माखन भरी
बन जा तू गोपी वृंदावन की
तो यमुना तट का में भी कान्हा सही।— % &

-


1 FEB 2022 AT 16:07

सोचा ना था ऐसा कभी
के दर्द देगी उनकी मुस्कुराहट भी कभी
जिन मुस्कुराहटों से होती थी सुबह
वह आज बनेंगे कत्ल के औजार मेरी

हर पल गुजरता है मेरा अब बिरहा में तेरे
की घड़ियां आज भी हमें वो याद है वो
जब राह में तन्हा तुम छोड़ गए थे
बिलखते अंधेरे में हम यूं बैठे रहे कुछ पल

बस याद में तेरी रोते रहे हरदम
की मन्नतें मांगी दुआएं उस खुदा से हमने
के लौट आए तू मुस्कुराते मेरे हर पल में
फिर देखा तुझे मुस्कुराते मैंने

थी तू बाहों में किसी गैर के संग में
तब पता चला था गैर में कब से
की मुस्कुराती थी तू दोनों के बाहों में
फिर उठ जाता है दर्द वो तुझे देख के मुस्कुराते

एक पल था वो जब तू आई थी मेरी जिंदगी में
के बन जाता था हर दिन मेरा देख के मुस्कुराते तुझे
कर लिया था बंद आंखों से मैंने तुझ पर भरोसा
और मोहब्बत तुमने तो सब को मुफ्त में है परोसा— % &

-


14 NOV 2021 AT 0:49

ना पूछो हमसे की था क्या इश्क हमें भी कभी,
पुराने जख्मों को ना कुरेदो मेरे सीने के,
के दर्द फिर से ताजा हो जाते है मेरे,
धड़कने फिर से थम जाती है दिल की,
जब किस्मत मेरे इश्क की याद आती है मुझे।

-


16 OCT 2021 AT 22:31

तन्हा थे हम, तन्हाईयां भी दगा दे गई,
कह गई की तुम्हे मुझ से बेहतर मिल जायेगी।

-


2 OCT 2021 AT 15:09

Oh! Wow!
My heart stopped beating as I saw you!!
Can I replace it with yours, if you don't mind.

-


26 SEP 2021 AT 18:00

दिल के कोरे पन्नो पर तू एक कहानी लिख दे,
मुझे उसका राजा खुद को मेरी रानी लिख दे,
खुशियों की कथा एक बड़ी प्यारी लिख दे,
संग रहे उम्र भर हम, अंत एक ऐसी पुरानी लिख दे।

-


23 SEP 2021 AT 3:42

Read caption...
if it's not clear enough.

-


23 SEP 2021 AT 3:11

जिंदगी ये अधूरी सी थी,
अब तो केवल खाली पन्ने हैं,
कुछ लिखी थी कहानी पर,
हर पल को मिटा आया।

-


Fetching Sumeet Sinha Quotes