तेरा ही हिस्सा हूँ,
तेरा ही किस्सा हूँ,
ऐ माँ तेरे बिना मैं
नीरस बेजान,
बदकिस्मत सा हूँ!-
LOVE at your own risk
⚠️
Consistency in workout and naam jap sankirtan are two least touched activities in daily lives of people of kalyug, which when executed with awareness, has the power eradicate more than 90 % of problems of our daily lives.
-
मुक्ति मानसिक होती है और जो भौतिक मुक्ति आप लेतें हैं उनका उद्गम मन से ही होता है!
-
एक नियति ऐसी जिसमें बारिशें
मुझे तुम्हारे शहर में खींच लाती है
और एक नियति ऐसी की
जब मैं तुम्हारे शहर आने
को होता हूँ बारिशें ख़ुद
मेरे शहर मिलने चलीं आती हैं!-
Flying collars
On top of the hour
Unfurling glories
Some psychic stories
Vallour mounted
Stars granted
The journey
Journey out of which
A warrior routed-
उसकी नियत में उसे प्यार
करना था ही नहीं, इसलिए
वो आज भी अपने प्
यार का इज़हार करता है
उसकी नियत में उसे प्यार
तो करना था लेकिन मिलना
नहीं इसलिए वो आज
भी उसके इंतेज़ार में है — % &वो इंतेज़ार में है उसके लौट आने का,
जिसने कभी उससे प्यार किया ही नहीं,
फिर से उसे ठुकराने के लिए!
और वो इन्तज़ार में है उसके
इज़हार-ए-बयां कर जाने को,
जिसको कभी उससे मिलना ही
नहीं, उसे अपना बनाने के लिए!
— % &-