पहली मोहब्बत न मिले तो
मलाल न करना,
किसी की आखरी मोहब्बत बन कर
कमाल कर जाना..❤️💫-
आग लगा दी आज उस किताब को मैंने
जिसमे लिखा था
मोहब्बत अगर सच्ची हो तो
मिलती जरूर है...!!-
कोई प्यार करने वाला मिल जाए
तो संभाल कर रखना
क्योंकि परवाह करने वाले
बार बार नही मिलते..!!-
इज़्ज़त की तो बात ही छोड़ दो इस जमाने में
मैने कहा बहन है मेरी
लोगो ने पूछा सगी है क्या...??-
हो सकता है 10 लोगो में से 9 को तुमसे मोहब्बत हो
मगर तुम्हें उस 10वे इंसान से ही मोहब्बत होगी
जिसे तुमसे मोहब्बत नही होगी...❤️-
दास्तान ए मोहब्बत, सुना कर बैठा हूं
बहुत ज़ख्म दिल पर, खा कर बैठा हूं
ये आंखें उसी को देखकर, उठेगी मेरी
मैं अभी तो पलके, झुका कर बैठा हूं
भूलूंगा कैसे,भूलना ही नहीं है मुझेको
आज भी उससे दिल,लगा कर बैठा हूं
नया ख़त नहीं आएगा, ये जानते हुए
मैं उसके पुराने ख़त,जला कर बैठा हूं
किसी से इश्क़ भी नहीं,कर सकता मैं
उस पर सब अपना, लुटा कर बैठा हूं
जहां पर बैठता था कभी, तेरे साथ मैं
वहीं पे अकेले हिम्मत,जुटा कर बैठा हूं
इनकी दुआ असर कर जाए, सोच कर
अपने पिंजरे से परिंदे,उड़ा कर बैठा हूं
ये जाहिल है,किसी पर भी आ जाता है
आज दिल को जूते से,दबा कर बैठा हूं
महसूस करोगे, तो रोना आएगा तुम्हें
गजल नहीं हकीकत सुना कर बैठा हूं...!!
-
ख्वाबों का बनाया ताजमहल तोड़ देता है,
कभी कभी इश्क़ अपनो के लिए छोड़ देता है,
हमारे एक होने की उम्मीद वही टूट जाती है,
जब दे के कसम आबरू की बाप हाथ जोड़ लेता है और वहाँ पे वो लड़कियां कभी शादी का जोड़ा नही पहना करती।
जहाँ पे इश्क़ मज़बूरियों का कफ़न ओढ़ लेता है...!!-
जो कभी कहती थी तुमसे बिछड़े तो मर जायँगे,
उन्हें मैंने सरे बाजार किसी और के जिस्म से लिपटते देखा था..!!
💔💔💔-
कुछ लोग जो मेरे दिल के बेहद करीब थे
अचानक से मेरी नजरो से गिर गए..!!
💔💔💔-
एक वक़्त के बाद देर
रात तक बात करने वाले
दो सबसे नज़दीकी इंसान
एक दूसरे के लिए अजनबी हो जाते हैं..!!-