कुछ मुलाकातें थी,
कुछ अनकहीं सी हसरतें थी।
कुछ कहे हुए जज्बात थे।
कुछ बिना जवाब के सवाल थे।
कुछ तेरे मेरे हालात थे।
कुछ खुशियों से भरी यादें थी,
कुछ दूर जाने की बेचैनी थी।
अब न मुलाकातें है न बेचैनी,
न सवाल न जवाब।
तुम हो मैं हूं बस अब हम नहीं कहीं।
-
हंसती खेलती जिन्दगी में ,
जब ठहर कर सोचा,
दिल की किसी कोने में तेरी ही आगाज़ थी।
यूं तो तुम अब मेरे पास नहीं,
पर यह भी तो सच है,
तू ही मेरा हमराज है।
शायद अब हम कभी न मिलें।
लेकिन यह भी अंतिम सत्य है,
जैसे तुम मिले वैसे कभी किसी से न मिल पाऊंगी।
-
सब के सामने खोल दो,
न जाने किसकी सिसकियों की तुम पुकार हो।
न जाने किसके दर्द पर तुम मलहम की धार हो।
न जाने किसके हृदय में एक मर्म दस्तक सा प्यार हो।
जब भी न कुछ आए समझ,
तुम बस अपनी मुस्कान बिखेर दो।
-
With you comes the story of my being,
With you I always have many meetings and greetings,
You are the month of great importance,
You bring me another level of enthusiasm.
I have calls buzzing all day,
Friends and family ask when to catch up,
what to do and where to cut the cake,
You are special in your own way,
I wait for your arrival eagerly.
You bring the smile ,cheer to me and my loved ones .
You bring so many wishes my way,
With each passing year you make me wise.
April you are beautiful in your own way,
Leave me with a happy smile,
Looking forward to the fun and frolic around .
-
आंखों में नींद लिए हाथों में ख़्वाब
चल रहें है हम बस अपनी राह,
सांस है तो ख़वाब है,
ख़्वाब है तो जिंदगी,
हां ये ख़्वाब ही तो है जो नहीं देते हमें सोने।
-
To walk with grace,
While always running a race
To look beautiful,
While the mind is still delusional.
To bring the best in people,
Even at your own worst.
To be a woman,
it takes all you have.
-