बेवफा के साथ वफा कर रहे हो, तुम खुद से बेवफाई कर रहे हो।।
-
एक रुपया की कीमत.…
एक रुपया अगर एक लाख नही होता , तो
लाख में में से एक रुपया निकलने से वो लाख भी नही होता।।-
जब जब उसकी याद आई तब तब पेट दर्द का बहाना कर के खूब रोया हमने।।
-
क्यों डरते हो इस वक्त को देखकर,आने वाले वक्त को थोड़ा वक्त तो दो,ये वक्त भी कट जायेगा
वक्त सब कुछ बदल देता है,बात जज्बात और हालात।
-
यू ना रहा करो उदास हमसे।
तुम्हारी शरारते हमे अच्छी लगती है।।-
बिछड़ने का एहसास!!
सुनो ना!!
जब से तुम गई हो, ऐसा लगता है दिन थम सा गया है, रात सहम सी गई है। तुम मेरी तड़प,तन्हानी, बेकरारी को जान कर भी अनजान की तरह बैठी हो। तुम्हे पता है मैं कितना तुम्हारे दर्शन ए दीदार के लिए
तृषार्त( व्याकुल) रहता हूं। छोड़ो नाराजगी
अब लौट भी आओ। क्युकी सुना है तुम्हारे बिना मेरी मोहब्बत की आशियाना।।
-
धोका खाने के बाद!!
चलिए खुशी की तलास करते हैं,
खुल कर जीने का प्रयास करते हैं।।-