SuMan ThaKur   (SuMaN ThaKuR❤)
67 Followers · 22 Following

Uttarakhand❤
Lafzon mein sacchai hai isliye gehrai hai🤞
sumanthakur310(insta id)
Joined 11 August 2020


Uttarakhand❤
Lafzon mein sacchai hai isliye gehrai hai🤞
sumanthakur310(insta id)
Joined 11 August 2020
29 JUN AT 8:23

अंधेरे की भी अपनी एक अलग खुबसूरती होती है
क्योंकि उजाले की सुंदरता भी घने अंधेरे के बाद ही दिखती है।।

-


6 NOV 2024 AT 12:35

आज कल लोग धर्म को मानने में लगे हैं
जबकि धर्म को निभाने की जरूरत है।

-


14 OCT 2024 AT 22:14

जहां न ही सम्मान की आशा हो, वहां क्यों अपमान से निराशा हो।
कभी सम्मान से खुश नहीं होना चाहिए
और न ही अपमान से दुखी होना चाहिए
क्योंकि जब सम्मान खुशी नहीं देगा,तो अपमान दुख भी नहीं देगा।

-


1 OCT 2024 AT 23:00

ख्वाब तो बहुत थे मेरे भी
पर वो थे........है नहीं।।

-


1 OCT 2024 AT 10:43


हल्की हल्की ठंड की फुहार
धुंधले धुंधले कोहरे की शुरुआत
नये नये खिलते फूलों की सौगात
भीनी-भीनी खुशबू की बरसात

-


1 OCT 2024 AT 9:11

Don't give value to unnecessary people.....

-


30 JUL 2024 AT 13:09


ये मेरी दोस्त स्वाति के लिए


एक ऐसी मेरी यारी है
जो भूली दुनिया सारी है ।
उसको हंसना हो या रोना हो
चाहे कुछ भी कहना हो
जिसके दिन की शुरुआत में
सबसे पहले मेरी बारी है
ऐसी मेरी यारी है
जो भूली दुनिया सारी है ।
उसके लाखों सवालों में
बस मेरे जवाबों की हिस्सेदारी है
वो ना देखे दिन है या रात है
बस करनी मुझसे बात है
एक ऐसी मेरी यारी है
जो भूली दुनिया सारी है ।
उसके हर एक पल का हिस्सा हूं मैं
उसके हर कहानी का किस्सा हूं मैं
जिसके जिंदगी के हर फैसले में
होती मेरी भागीदारी है।
एक ऐसी मेरी यारी है
जो भूली दुनिया सारी है।

-


12 JUL 2024 AT 11:55

हर काश एक दिन आम हो जाता है
क्योंकि वो हमको मिल जाता है और जब तक वो काश है बस तब तक ही वो ख़ास है।।

-


29 JUN 2024 AT 21:25

हे कृष्ण.......
खुद से जोड़ने के लिए
और कितना तोड़ोगे।।

-


21 APR 2024 AT 20:36

वो खुशी कभी आपको खुश कर ही नहीं सकती जो
किसी और का दिल दुखा कर हासिल की गई हो।।

-


Fetching SuMan ThaKur Quotes