अंधेरे की भी अपनी एक अलग खुबसूरती होती है
क्योंकि उजाले की सुंदरता भी घने अंधेरे के बाद ही दिखती है।।-
Lafzon mein sacchai hai isliye gehrai hai🤞
sumanthakur310(insta id)
आज कल लोग धर्म को मानने में लगे हैं
जबकि धर्म को निभाने की जरूरत है।-
जहां न ही सम्मान की आशा हो, वहां क्यों अपमान से निराशा हो।
कभी सम्मान से खुश नहीं होना चाहिए
और न ही अपमान से दुखी होना चाहिए
क्योंकि जब सम्मान खुशी नहीं देगा,तो अपमान दुख भी नहीं देगा।
-
हल्की हल्की ठंड की फुहार
धुंधले धुंधले कोहरे की शुरुआत
नये नये खिलते फूलों की सौगात
भीनी-भीनी खुशबू की बरसात-
ये मेरी दोस्त स्वाति के लिए
एक ऐसी मेरी यारी है
जो भूली दुनिया सारी है ।
उसको हंसना हो या रोना हो
चाहे कुछ भी कहना हो
जिसके दिन की शुरुआत में
सबसे पहले मेरी बारी है
ऐसी मेरी यारी है
जो भूली दुनिया सारी है ।
उसके लाखों सवालों में
बस मेरे जवाबों की हिस्सेदारी है
वो ना देखे दिन है या रात है
बस करनी मुझसे बात है
एक ऐसी मेरी यारी है
जो भूली दुनिया सारी है ।
उसके हर एक पल का हिस्सा हूं मैं
उसके हर कहानी का किस्सा हूं मैं
जिसके जिंदगी के हर फैसले में
होती मेरी भागीदारी है।
एक ऐसी मेरी यारी है
जो भूली दुनिया सारी है।
-
हर काश एक दिन आम हो जाता है
क्योंकि वो हमको मिल जाता है और जब तक वो काश है बस तब तक ही वो ख़ास है।।-
वो खुशी कभी आपको खुश कर ही नहीं सकती जो
किसी और का दिल दुखा कर हासिल की गई हो।।-