नींद रातों की उड़ा देते हैं
हम सितारों को दुआ देते हैं
रोज़ अच्छे नहीं लगते आँसू
ख़ास मौक़ों पे मज़ा देते हैं..!-
Suman patial Suman patial
291 Followers · 7 Following
Joined 12 January 2020
9 MAY 2023 AT 23:23
20 APR 2023 AT 10:04
अच्छा सुनो.......!
कौन सी बात है तुममें ऐसी..?
इतने अच्छे क्यूं लगते हो...-
1 APR 2023 AT 11:30
वो जो हमेशा मेरे ख्यालों में रहता है,
आज कल वो बिखरा बिखरा रहता है-
27 MAR 2023 AT 10:19
जो हम चाहते नहीं है अक्सर वही हो जाता है
जिसको समझते हैं हम अपना वही ग़ैर हो जाता है..!-
9 MAR 2023 AT 11:11
दुआ करो कि मैं उस के लिए दुआ हो जाऊँ
वो एक शख़्स जो दिल को दुआ सा लगता है...!-
7 JAN 2023 AT 20:09
सुकून नसीब नहीं है उजालों में मुझे ,
मैं रोज़ चिराग़ लेकर अंधेरा तलाश करती हूं..!!-
12 DEC 2022 AT 19:03
यकीन मान हम किसी के राज़ का किसी से ज़िक्र नहीं करते,
तेरी फिक्र है और मुझे कोई पूछता नहीं...🌼-
28 NOV 2022 AT 15:58
आज फिर खुद पर तरस आया,
आईने ने जब तुझ में मेरे न होने का सच दिखाया...!-