Ohhh!!!!
The entire sweetness,
of the whole world,
in one picture....-
मोहब्बत करो तो इतनी करो,
कि शिद्दत भी पनाह मांगे,
मोहब्बत करो तो इतनी करो,
कि जिस से भी करो,
आपको कभी भूल न पाये,
मोहब्बत करो,
तो कहो,
ज़ाहिर करो,
बता दो....
टूट कर चाहो,
लेकिन बदले में,
कभी किसी चीज़ की तमन्ना न रखो,
मोहब्बत न ही पाने का नाम है,
न ही खोने का,
मोहब्बत सिर्फ़ एक जज़्बा है....
इसे समेटे रहो,
आजीवन,
अपने भीतर....
और ख़ुश रहो,
कि तुमको भी मोहब्बत है....
-
मैं शायद तुम्हारी किताब का अधूरा पन्ना थी,
तुम मेरी मुक़म्मल कहानी थे....
-
इतनी चमक दमक के बीच,
तनहाइयों के शोर,
चकाचौंध, भागती, दौड़ती ज़िन्दगी के,
कुछ पल चुराते लोग,
इतनी भीड़ भाड़ के बीच,
अकेलेपन के दर्द को सहते लोग,
इतना सब है भरा भरा सा,
फिर भी खाली खाली से लोग....
एक चेहरे पर,
लगाये हुये,
कई कई मुखौटे,
कुछ झूठे, कुछ सच्चे आँसू,
कुछ सच्चे, कुछ झूठे लोग....
-
जब ज़बरदस्ती से बांधे गए ,
कच्चे टांकों से टाँके गए ,
रिश्तों की सीवन उधड़ती है ,
तो सबसे पहले उसमें से रिस कर,
प्यार ,विश्वास , ममता
और स्नेह निकल जाते हैं ...-
एहसास तुम्हारा,
जैसे गुनगुनी धूप,
जैसे एक शांत झील,
एहसास तुम्हारा,
जैसे सबसे ऊंचा,
पेड़ देवदारु का,
खुला आसमान,
नीला, निरभ्र,
एहसास तुम्हारा जैसे,
भटके मन का साहिल,
गुंथे हुए थे कई कई सपने,
तुम्हारी सुनहरी आवाज़ के जादू में.
एक मृगतृष्णा,
एक छलावा,
दूर से आती हुयी पुकार थे तुम,
मेरे मन के किसी कोने से निकली हुयी,
एक शाश्वत किरण,
एक आश्वस्ति,
एक भ्रम,
एक भंग स्वप्न.....-
All my life,
I walked with one glass slipper,
only you had the other one,
that fitted perfectly,
still,
it was not,
happily ever after...
I wonder,
Why?-
I had said yes,
to you...
Yes,
it was my fault..
Totally....
My fault.......-
प्यार भी बड़ा अजीब होता है,
या तो होता है,
या कभी नहीं होता,
न डूबने देता है,
न तैरने देता है,
रुलाता है,
हँसाता है,
दिल को चीर देता है,
सुकून से न जीने देता है,
न मरने देता है,
इश्क़, मोहब्बत, प्रेम, प्यार,
उल्टी वा की धार....
-
My heart surfed high,
on the waves of your love,
and then,
you made it crash......
-