Sulbha Tiwari   (सुलभा तिवारी ✍️)
143 Followers · 41 Following

Joined 28 March 2019


Joined 28 March 2019
2 MAY AT 0:36

सुना है कि इस जहां से दूर एक जहां और भी है उन सितारों के पार..
सुनो..
मैं तुम्हें मिलूंगी वहीं..बस तुम मुझे भुला ना देना...

-


23 APR AT 14:19

तस्वीरें रंगीन अच्छी लगती हैं.,🎭
पर इंसान एक ही रंग से निखरते है सच्चाई और ईमानदारी के रंग से..💫🍁

-


18 APR AT 0:30

जानते हो सबसे मुश्किल क्या है?...🩵
इन्सान का जन्म लेकर इन्सान बने रहना..🍁

-


17 APR AT 15:52

हां जानती हूं तुझे.. पहचानती हूं मैं कि तेरे कितने रूप है.. तू मां के आंचल सा है...पिता के साये सा है...एक दोस्त की दोस्ती में है.. प्रेयसी की आंखों में है.. प्रेमी के हृदय में है.. कैसे ना जानूं तुझे..💫 🌺तू सृष्टि के हर उस कण में है जो इंसान को इंसान ही रहने देता है...
.....तू प्रेम है..🩷

-


9 APR AT 15:49

स्त्रियां रीढ़ है संसार की....
और पुरुष ऊर्जा..
रीढ़ के टूटने से ऊर्जा निरर्थक है ..

-


7 APR AT 0:38

जीवन में कितनी खुशियां हैं
ये मायने नहीं रखता है...
मायने ये रखता है कि सुकून कितना है..
क्योंकि खुशियां भौतिक है और सुकून.. आत्मिक 🖤💜

-


5 APR AT 9:52

ज्यादा सयानापन अपने साथ दुःख लेकर आता है.. इसलिए आप चाहे किसी भी उम्र के हो अपना बचपन हमेशा ज़िंदा रखिए...
🥰

-


19 MAR AT 23:02

रूह में बसे भला कहां जुदा होते हैं..
ये जिस्म बदलना तो महज़..
रस्म-अदायगी है 🍁

-


4 MAR AT 22:11

बिखरो तो कभी यूं मत बिखरो कि खटको किसी के हृदय में ...
बिखरो जैसे हवा में ख़ुशबू 🌺
धरा में बीज,🍁
नभ में तारे...☄️
जैसे.. तमस में दीपक की रोशनी..✨

-


2 MAR AT 18:19

जितना नींव के पत्थरों से उपरी दीवारों की पकड़ मज़बूत होती है घर उतना ही मज़बूत होता है ...
उसी प्रकार से हम सभी जितना अपने बड़े बुजुर्गो,संस्कारों और संस्कृति से जुड़े रहेंगे उतना ही उत्थान निश्चित है

-


Fetching Sulbha Tiwari Quotes