Sukoon  
1.1k Followers · 81 Following

read more
Joined 17 May 2020


read more
Joined 17 May 2020
2 HOURS AGO

ज़ेहन मैं दर्द हो तो रोता है दिल

जब भी किसी को खोता है दिल 💔

-


4 HOURS AGO

इश्क़ तुझसे बेहिसाब है
तेरे हर झूठ पर मुझे इख़्तियार है
तू कहे तो ले आऊँ मैं जलजला
तेरे लिए ही ये ख़ाकसार है !!!

-


4 HOURS AGO

इश्क़ तुझसे बेहिसाब है
तेरे हर झूठ पर मुझे इख़्तियार है
तू कहे तो ले आऊँ मैं जलजला
तेरे लिए ही ये ख़ाकसार है !!!

-


23 HOURS AGO

मोहब्बत की तड़प कहाँ सबको नसीब होती है

खुशनसीब चंद होते है जिन्हें ये जन्नत क़ुबूल होती है

-


6 AUG AT 16:30

इश्क़ मैं तेरे फ़ना हो जाऊँ
चाहत ये बस तबाह हो जाऊँ
इतिहास के पन्नो की गवाह हो जाऊँ
तेरे दर्द की क़ज़ा हो जाऊँ
महफ़ूज़ रहे तू हर हाल मैं
तेरे जीने की अदा हो जाऊँ !!!

-


5 AUG AT 19:46

दिल मैं मेरे शोर है बहुत देखती हूँ जब दुनिया के रंग
मतलबी लोग है सारे क्या यार क्या दोस्त हमारे
करते है पीठ पीछे बुराई जाने क्यों खुदा ने ये दुनिया बनाई
अच्छे इंसान को बुरा साबित कर देते सौ बार बोल कर
झूठ को सच कर देते भर गया मन मेरा ऐसे लोगो से
क्या करूँ पड़ा वास्ता ऐसे लोगो से !!!

-


5 AUG AT 19:30

कुछ लोग भी हद करते है नमक नासूर पर जब मलते है
होता है गुरूर ना जाने उन्हें किस बात का जमीं आसमान
निंदा मैं एक करते हैं !!!

-


4 AUG AT 21:29

कमजोर होने की अभिव्यक्ति

-


4 AUG AT 20:32

दिल से जिसको मानो जी भरकर उसको जानो
भरोसा हो जाएगा ख़ुद ही गर ख़ुद की कमियों
और दूसरो की अच्छाइयाँ जानो !!!

-


3 AUG AT 21:26

गर है मंज़ूर तुझे बिछड़ जाना तो जा
आज़ाद है तू परिंदा
अब कहाँ तेरा ठिकाना

-


Fetching Sukoon Quotes