ज़ेहन मैं दर्द हो तो रोता है दिल
जब भी किसी को खोता है दिल 💔-
इश्क़ तुझसे बेहिसाब है
तेरे हर झूठ पर मुझे इख़्तियार है
तू कहे तो ले आऊँ मैं जलजला
तेरे लिए ही ये ख़ाकसार है !!!-
इश्क़ तुझसे बेहिसाब है
तेरे हर झूठ पर मुझे इख़्तियार है
तू कहे तो ले आऊँ मैं जलजला
तेरे लिए ही ये ख़ाकसार है !!!-
मोहब्बत की तड़प कहाँ सबको नसीब होती है
खुशनसीब चंद होते है जिन्हें ये जन्नत क़ुबूल होती है-
इश्क़ मैं तेरे फ़ना हो जाऊँ
चाहत ये बस तबाह हो जाऊँ
इतिहास के पन्नो की गवाह हो जाऊँ
तेरे दर्द की क़ज़ा हो जाऊँ
महफ़ूज़ रहे तू हर हाल मैं
तेरे जीने की अदा हो जाऊँ !!!
-
दिल मैं मेरे शोर है बहुत देखती हूँ जब दुनिया के रंग
मतलबी लोग है सारे क्या यार क्या दोस्त हमारे
करते है पीठ पीछे बुराई जाने क्यों खुदा ने ये दुनिया बनाई
अच्छे इंसान को बुरा साबित कर देते सौ बार बोल कर
झूठ को सच कर देते भर गया मन मेरा ऐसे लोगो से
क्या करूँ पड़ा वास्ता ऐसे लोगो से !!!
-
कुछ लोग भी हद करते है नमक नासूर पर जब मलते है
होता है गुरूर ना जाने उन्हें किस बात का जमीं आसमान
निंदा मैं एक करते हैं !!!-
दिल से जिसको मानो जी भरकर उसको जानो
भरोसा हो जाएगा ख़ुद ही गर ख़ुद की कमियों
और दूसरो की अच्छाइयाँ जानो !!!
-