भुलाना जो होता पास बुलाते ना
कद्र की है तुम्हारी पर जताते ना-
When your target is clear then
Nobody can stop you form hitting it
Success is sure only the time is no…..
-
भिगोती है तन मन जब भी सुनी तेरी धुन
हो गई मैं मगन मेरे सजन कर कुछ तो जतन
कम हो ये अगन कम हो ये अगन🔥-
शक्ति है उसमें अपरंपार
माँ है वो नारी का अवतार
सहती सब है कहती नहीं
जब हो सीमा पार
चुप रहती नहीं-
तेरे बिना कुछ नहीं कमी
बस मैं हूँ अधूरी
तेरे संग ज़िंदगी हसीन थी
अब वीरान है तेरी ये सहेली-
तुझ बिन जीना मुहाल है
तेरा ही ह्रसू ख़याल है
तुझ बिन जीना मुहाल है
तुझे भी ये मलाल है
तुझ जीना मुहाल है-
जिसको मिला दिल उसका खिला
मिला जब वफ़ा को सिला
तो क्यू हो किसी को गिला
नायब तोहफ़ा है ये
हर किसी को कहाँ नज़र है ये
करो कद्र इसकी जहां रहो
वरना ज़िंदगी मैं मिला क्या
किसी को-
तो दिल न लगाते
होते है एहसास क्या
ये न जान पाते
तू क्या जाने ओ दीवाने
प्यार निभाना
आसान नहीं
ग़म छिपाना-