Sukhshant Mall   (सुखशांत)
669 Followers 0 Following

read more
Joined 17 May 2019


read more
Joined 17 May 2019
6 APR AT 23:28


वादा तोड़ा यकीन तोड़ा आखर में दिल तोड़ा
जिसके बग़ैर ना पल गुजरता था उसने तन्हा करके छोड़ा

-


16 APR 2024 AT 20:47

दिल से उतरा तो
आंखो में जा कर चढ़ गया
इश्क नशा है ऐसा कई
बरबाद जिंदगियां कर गया

-


15 APR 2024 AT 0:55

उसको देख कर
फक्कर करे या मलाल
दिल ज़ख्मी होने के बावजूद
भी वो मुस्कुरा रहा है

-


14 APR 2024 AT 0:00

इतने शायर दुनिया में
कोई तो मेरा दर्द लिखो
इश्क खता करके जो पाया
दिल पर कोई कर्ज लिखो
उसकी खातिर मर मिटने को
पूरी तरह तैयार था ,छोड़ गया
वो बीच रास्ते क्या था उसका
फर्ज़ लिखो

-


13 APR 2024 AT 23:34

खुद को बदल रहा हूं
धीरे धीरे
थोड़ा सा तो वक्त लगेगा

-


7 APR 2024 AT 1:59


ए खुदा.....
यह शांत खत्म होने को आया है
उसका इंतजार क्यों खत्म नहीं होता

-


3 APR 2024 AT 1:57

कभी मिले अगर हम राह में
क्या हाथ मुझसे मिलाओगे?
या अजनबी सा समझ कर
पास से गुजर जाओगे?

-


2 APR 2024 AT 1:00

यह इश्क मुझे
बरबाद कर रहा है
दिल में बसा हुआ
इक ख्वाब मर रहा है
आंखो ने नींदों से
याराना तोड़ दिया
उसे कहो कोई जाके
वो तुम्हें याद कर रहा है

-


9 MAR 2024 AT 16:08

इक रात अधूरी रह गई
मुलाकात अधूरी रह गई
कभी मिले तो पूरी करनी
जो इक बात जरूरी रह गई

-


22 FEB 2024 AT 0:45

इस कमबख्त दिल से
अब कोई मार सही नही जाती
मैं शायर था किसी दौर में
अब शायरी मुझे नही आती

-


Fetching Sukhshant Mall Quotes