sukhdev Kánwär   (Sukh)
15 Followers · 10 Following

Hindi Lyrics Writer and composer
Joined 31 March 2020


Hindi Lyrics Writer and composer
Joined 31 March 2020
29 DEC 2023 AT 21:18

गुजर रहा है साल भी
तेरे साथ रहने का ख्याल भी
जला रहा सिगरेट में ख्वाइशे कई
झलक रहा धुएं में तुझको खोने का मलाल भी ।

-


20 OCT 2021 AT 13:54

ख़ुद के हालात बद से बदतर बनाकर तुम्हारा भविष्य संवारा करती है
वो मां ही है जो तुम पर लाखों रुपए खर्च कर ख़ुद सौ रुपए में गुजारा करती है।

-


29 SEP 2021 AT 12:48

हर रोज़ तुमसे इकरार ए मोहब्बत की कोशिशें करता हूं
और ये कोशिशें नाकाम हो जाती हैं हर रोज़।

-


21 SEP 2021 AT 7:46

जब तक राधा नाम का आधार नहीं
तब तक कृष्ण नाम का विस्तार नहीं

-


19 SEP 2021 AT 17:20

मैं तुम्हारे आने की उम्मीद में जी रहा हूं
तुम इस उम्मीद में न रहना

-


12 SEP 2021 AT 20:50

वो मुझे सब्र का बांध थामे रखने की सलाह देते हैं
जो हमेशा जल्दी में रहते हैं।

-


12 SEP 2021 AT 19:42

बात ये नहीं कि मुझे वो पसंद नहीं
बल्कि बात ये है कि मुझे वो बिल्कुल भी पसंद नहीं

-


7 SEP 2021 AT 14:51

सफर तब तक सफर था जब तक तू साथ नहीं था
अब तू साथ है तो सफर जन्नत सा है।

-


31 AUG 2021 AT 19:52

मुझे दिन सी रात चाहिए
ज्यादा कुछ नहीं मुझे बस तुम्हारा साथ चाहिए

-


27 AUG 2021 AT 12:40

तुम पसंद आई बहुत लेकिन
तुम्हारे झूठ कि वजह से
नफरत है तुमसे

-


Fetching sukhdev Kánwär Quotes