रात अक्सर
सच को सामने ले आती है
अनहोनी हो कर भी
अनहोनी से बचाती है
अपने ही अस्तित्व से अपनी
पहचान कराती है ..-
जिंदगी कभी रुकती नहीं
समय कभी लौटत नहीं
हर गलति माफ़ नहीं होती
समुद्र की लहरें
हमेशा शांत नहीं रहती
मेरा चेहरा मुझे दिखा दिया
अपने ख्वाब से तूने
मुझे की डरा दिया
-
सबका अपना अपना अनुभव होता है
हर किसी के जीवन में एक प्रेरणा होती है
कोई सब गम छिपा के हंसना जानता है
तो कोई बिन उलझन जिंदगी को कोसते रहता है
हम सब अपनी जिंदगी को छोड़
समाज के लिए जीते हैं
तभी हम एक झूठी सी
दुनिया में जीते हैं
जिसे अपना अनुभव कहते हैं ...
-
सबका अपना अपना अनुभव होता है
हर किसी के जीवन में एक प्रेरणा होती है
कोई सब गम छिपा के हंसना जानता है
तो कोई बिन उलझन जिंदगी को कोसते रहता है
हम सब अपनी जिंदगी को छोड़
समाज के लिए जीते हैं
तभी हम एक झूठी सी
दुनिया में जीते हैं
जिसे अपना अनुभव कहते हैं ...
-
रास्ता मिल ही जाता है
चाहे वह ख्वाब हो
या हकीकत
थोडा तो इंसान
भटक ही जाता है
कुछ गिर के संभल जाते हैं
तो कुछ गिरते गिरते संभल जाते हैं
-
Astitv mujhe apna sa nahi lagta
In rahon me kahin
Apna pata nahi dikhta
Dhoondhti hoon apne aap ko yahin
Jahan chehre ke piche koi chehra nahi dikhta...-
रात भर ख्वाबों से सेका है
इन आंखों को
नींद खुली भी तो
आंख मूंद देखा है उन सपनों को।
उसके बाद जैसे टूटने का डर हो
छुपाया है उसे अपनो से
जैसे छिपाया हो किसी गम को।
फिर याद आया एक सच की
किसी ने ठीक ही कहा है
ऊपर ऊपर से हंस लेना
रात को बैठकर रो लेना।।।
-
उम्मीदों को साथ लिए
हम आगे बढ़ते तो चले आते हैं
आशाओं को पूरा करने
जिंदगी से भिड़ भी जाते हैं
कुछ रिश्तों को पीछे छोड़
सफलता की और हम बढ़ते चले जाते हैं
जब अचानक से जिंदगी
तमाचा लगाती है
तब उम्मीदों की नाव भी डूब ही जाती है।
पर कुछ हकीकत से
मिलाती भी हमे यही जिंदगी है।।।।।।-