Sujeeta   (Sujeeta)
26 Followers · 34 Following

मुझे लिखना नहीं आता पर जब मन में कुछ आ जाए तो लिख लेती हूँ|
Joined 19 January 2019


मुझे लिखना नहीं आता पर जब मन में कुछ आ जाए तो लिख लेती हूँ|
Joined 19 January 2019
21 FEB AT 18:47

तुम तो अब मेरी रूह में बस चुके हो ,
दूर जाके भी मुझसे ,,दूर नहीं हो पाओगे...

-


20 NOV 2024 AT 23:15

मैं उसके लिए जरुरी हो जाऊं
कोई तो मुझे ऐसी तरकीब बताये...

-


24 SEP 2024 AT 1:05

तुम्हारा अँधेरा गहरा या गहरी मोहब्बत मेरी...

-


16 SEP 2024 AT 23:47

हाँ मुझे नहीं पसंद तुम्हारा मुझे अलविदा कहना
कोई बता दे मुझे जिसे पसंद हो मेहबूब का अलविदा कहना

-


15 SEP 2024 AT 20:39

उन्होंने पूछा किस चीज की क्रेविंग होती है तुम्हें
मैंने भी कह दिया तुम्हारे अलावा किसी चीज की नहीं

-


15 SEP 2024 AT 20:24

दिन भर में एक बार भी फुरसत नहीं मिली कि हाल पूछ लें
फिर कहते हैं तुम्हें बहुत याद करते हैं ...

-


6 SEP 2024 AT 21:57

उसे बहुत खूब पता है मेरी नाराजगियों की वजह
फिर भी हर बार पूछता है कि तुम्हें क्या शिकायत है

-


6 SEP 2024 AT 21:39

कितनी भी कोशिशें कर लो ,
सूखे फूल भी कभी फिर से खिल पाते हैं ...

-


6 SEP 2024 AT 21:33

मशरूफ़ हो तुम अपनी दुनिया की उलझनों में
हम निकम्में हैं तुम्हें याद करने से अलग कोई काम भी नहीं

-


5 SEP 2024 AT 14:12

इतने बजे आ गया हूँ इतने बजे जाऊंगा सब बता दिया
मुझसे बात कब करोगे ये तो बताया ही नहीं

-


Fetching Sujeeta Quotes