आखिर कुछ तो बात थी उसमें,
जो दिल ने भी सोचने की मोहलत ना दी...🌚-
(Delhi university)
Nature lover🖤
Wish me on 11Oct🥳🎂
。☆✼★━━━━━━━━━━━━★✼☆。
Waise ... read more
👉लोग कहते हैं. कि.........
अगर हांथों की लकीरें अधूरी हो तो..........
किस्मत अच्छी नहीं होती
👉लेकिन हम कहते है की..........
🙌सर पर हाँथ हो अगर " माँ बाप व अपनो" का
तो लकीरो की ज़रूरत ही नहीं होती...-
कितना अद्भुत है ना! ये प्रेम....
राधा और कृष्ण का
दिल करता है मैं भी प्रेम करू...
श्री कृष्ण जैसा
और मझे भी कोई प्रेम करें
राधा जैसी
"मैं उसकी हृदय में रहूँ
और वो मेरी,
मैं उसकी साँसों में
और
वो मेरी साँसों मे !!
कभी मैं राधा बन जाऊं
तो वो मेरी कृष्ण बन जाए !!
कभी मैं कृष्ण बन जाऊं
तो वो मेरी प्यारी राधा बन जाए।
#पर.....-
राधा से ही पुरे कान्हा
कान्हा से ही राधा है
दोनों साथी जन्म जन्म के
हिस्सा आधा आधा है-
ॐ
वो जो तुम्हारे अंदर बैठा है, उससे अपना परिचय करो.
अगर तुम उस अंदर वाले को जान गये तो जरूरत नहीं पडेगी.
तुमको इस जीवन में कभी भी अकेले रहने की
तुम्हारे साथ हमेशा एक मित्र होगा जो तुम्हे कभी नही छोडेगा यह शरीर भले ही छूट जाये
पर वह मित्रता कभी नही टूटेगी. वह जो अंदर मित्र बैठा है, उसको जान लेना ही परम मोक्ष है।-