I got a text from my primary school friend or i can say my classmate
he said how r you ? and added remember me?
when i read that text i smiled as i travelled 20 years back because of him and yes i recognised him
travelling back 20 years -its full of life and plans
cheerful girl with her books n family friends and wht not
now its all part of life and our memories but i felt so lucky and emotional after seeing my classmate texting me
he just made my day and now m smiling n smiling
-
@isujataofficial
well ! i am unmarried
working in Chandigarh
i am confused where to go
i am not considering my fathers house is mine
and same goes with my fiancé’s
where to go where to live
but Am not afraid now
something in my mind- ladkiyan parayi hoti hain!
na baap ka unka ghr
na pati ka ghr unka ghr
fihal pani ke bhaav me beh jana sahi rhega-
मैं खिचड़ी पका लेती हूँ और ख्याली पुलाव भी
लेकिन सिर्फ़ दिमाग़ में नहीं ,रसोई में भी-
अब रिहा हुए भी तो क्या रिहा हुए उनकी कैद से
अब उनकी यादें भी तो उम्रकैद से कम नहीं थी-
अर्ज़ किया है
तुम मेरे क्या थे और क्या हो गए
तुमसे मिले तो तुम्हीं में खो गए
एक बूंद थे लेकिन मोहब्बत में तुम्हारी समंदर हो गए
तुम मेरे क्या थे और क्या हो गए
एक ठहराव चाहते हैं तैरना चाहते है इस समंदर में
हम फना हुए इस कदर -कि समंदर में डूब गए
चाहते हैं कि ये इश्क ए इज़हार हर हर्फ में निकले
तुमसे मिले तो क्या थे तुम में जिए तो क्या हो गए-
एक बहुत पहली बार जब उन्होंने मुझे रसोई में देखा
उनके लिए आलू के परांठे बनाते हुए
मैं पूछती रही , क्या हुआ ऐसे क्यों देख रहे हो?
लेकिन वो आंसूओं से भरी आंखों के साथ खामोश खड़े देखते रहे
वो लम्हा मुझे बेहद प्यारा है आज भी
और हमेशा से बहुत पसंद रहा है मुझे
उनके लिए खाना बनाना और सुनना कि-
" इतना टेस्टी खाना मैने कभी नहीं खाया या फिर आलू के परांठे मेरे फेवरिट है मैं तुम्हारे हाथ के बने आलू के परांठे रोज़ खा सकता हूं"
उनके लिए खाना बनाना मेरा पसंदीदा काम है या कह सकते हैं कि मेरा प्यार है उनके लिए.....
-
It's good that we parted before we met,
otherwise I would have definitely regretted that first meeting-
सुना है
उम्र बढ़ने के साथ चुप रहना अक्लमंदी है
बोलना मूर्खता
आपका क्या ख्याल है?
-
According to me
two such tasks which every woman finds difficult
1. what to cook for breakfast/lunch/dinner?
2. what clothes should I wear to office ?
-
जैसे जैसे उम्र बढ़ती जा रही है
यही एहसास होता है कि जो हुआ बहुत सही हुआ।।-