SUJATA RAKSHIT   (Sujata (Banjara❤❤))
303 Followers · 65 Following

read more
Joined 1 June 2020


read more
Joined 1 June 2020
AN HOUR AGO

मोहब्बत इज़हार का मोहताज नहीं होता
जिसे ये दिल अपना मान ले
उसे निगाहें ढूंढ ही लेता है

-


16 HOURS AGO

हमदर्द बनकर साथ रहना तुम मेरे
चाहे हमसफ़र बनना कायनात में हो या न हो

-


16 HOURS AGO

जो एकबार टूट जाए तो
पूरी तरह से बिखर जाता है
और बिखरे कांच के टुकड़े
को कितना भी जोड़ लो
ये उम्र भर चुभते है

-


20 OCT AT 15:04

प्यार का होता है
इसलिए एक सही शख़्स के आने से
ज़िंदगी दीवाली जैसा रोशन हो जाता है

-


19 OCT AT 22:15

लबों पर ख़ामोशी बहुत कुछ बोल जाती है
राज दिल में छुपा रह जाता है
फिर भी निगाहें अक्सर सवाल छोड़ जाती है

-


19 OCT AT 21:51

वक़्त ही पार हो गए
दुख में कुछ यूं डूब गए
की ख़ुशी के पल का
एहसास तक नहीं कर पाए
उजाले के इंतज़ार में
सुख और दुख दोनों
जीवन का ही पहलू है
यही बात भूल गए

-


17 OCT AT 21:30

उसके यादों संग जीना सिख ले
जिसे मिलने का मौका गवाए है तुने
जानबूझकर
उसे अब अपने नजरों से ढूंढना छोड़ दे

-


17 OCT AT 21:21

एकतरफा प्यार में शिकायत क्या करना
जो किस्मत में है ही नहीं उससे उम्मीद क्या करना


-


14 OCT AT 22:31

सिर्फ़ फर्क इतना है की
ख़्वाबों में तुम हमेशा मेरे संग हो
और हकीकत में इतना दूर की
शायद अब कभी मुलाक़ात ही न हो

-


14 OCT AT 21:35

everything except you

-


Fetching SUJATA RAKSHIT Quotes