I've been searching happiness for a long time, at the end
I found myself.-
❤️ Shayari lover❤️
I'm not perfect but I'm loyal ❤️
#star #sunshine❤... read more
अगर कोई आपके बात ना करने पे
आपकी कमी महसूस नहीं कर पा रहा
तो फिर उसकी जिंदगी में आपके होने या ना होने का कोई फायदा नहीं है
और जहां आपके होने या ना होने का कोई फायदा नहीं
तू वहां आपका ना होना ही अच्छा है।-
एक हद के बाद ना इंसान सब कुछ छोड़ देता हैं।
शिकायत करना मनाना,और फिर ना यार
मन ऐसा हो जाता है
कि कोई बात करें तो भी ठीक
ना करें तो भी ठीक।-
जिन ख्वाबों के टूटने से मैं डरती थी कभी
उन ख्वाबों को मैं खुद ही तोड़ रही हूं
और अब अलविदा मेरी जान
अब हिम्मत नहीं है मुझ में
मैं खुद तुम्हें छोड़ रही हूं।-
नहीं रही शिकायत अब तेरी नज़रअंदाज से
तू बाकियों को खुश रख
हम तन्हा ही अच्छे हैं।-
मैंने हाथ छुड़ा लिया उसके हाथों से
मैंने हाथ छुड़ा लिया अपना उसके हाथों से
वह मुझसे कुछ ज्यादा ही परेशान था।
-
तुझे अपना बनाने की ज़िद भी तो मैंने ही की थी।
तेरा जलील करना और क़दर ना करना हक़ बनता है।-
ये ज़माना बेशरम है , ना इसका का धरम हैं
क्यों ढूंढ है तू इसमें बंदगी?
ओ, तेरे साथ तेरा मन है दिल की धड़कन हैं
आगे बढ़ के जी ले जिंदगी।-
Sab k liye time hai ushke pass
Bas asar mujhe hi bhul jata hai..
Ki..sab k liye time hai ushke pass
Bas asar mujhe hi bhul jata hai..
Or call kerta hun to kahta hai
Per call kerna bhul jata hai...
-
It's a different type of pain when you
Don't cry anymore, you just take a
Deep breath and accept it.-