Suhas Nath   (रूह (सुहास))
101 Followers · 60 Following

84869211**
Joined 3 December 2018


84869211**
Joined 3 December 2018
1 SEP 2024 AT 6:36

रोज़ का यूं रूठना मनाना चलता रहा
हमें लगा रिश्ता हमारा गहरा हो रहा।
अजीब-सी कुछ आवाजें आई एक दिन
जब ग़ौर से देखा तो टूटा हुआ दिल मिला।

-


21 JUN 2024 AT 22:26

थक-हारकर तुमसे बैठ जाते हैं सबसे दूर जाकर किसी कोने में ।
फिर उठ खड़ा हो जाता हूं, तुम्हारे और चल देता हूं तुम से मिलने के लिए ।

-


17 APR 2024 AT 21:32

आखिर तुम भी आ गई मेरे बिस्तर-ए-मर्ग में
आ जो ग‌ए हो, मेरे इश्क़ भी तस्लीम कर लो।

-


17 APR 2024 AT 21:06

भुला दिया है उसे ये कहना काफ़ी नहीं होता
बिन आंसू बहाकर रात को सोना भी होता है

-


28 MAY 2023 AT 16:55

छोड़ दिया था जो शहर हमने आज़ वह मेरा घर बन गया
एक तेरे खातिर हमने वो मुश्किल दहलीज़ पार कर लिया।

-


16 FEB 2023 AT 18:23

हजारों पत्थर फेंके लोगों ने, फिर भी एक खरोंच नहीं आईं
एक नज़र जो देखा उसने ताउम्र के लिए घायल कर दिया उसने— % &

-


28 JAN 2023 AT 0:58

नशा शराब का होता, तो एक पल में उतर गया होता
इश्क़ का नशा है, आखिरी सांस तक नशें में रहना है — % &

-


20 DEC 2022 AT 19:05

ख़ामोश है जिंदगी मगर शोर बहुत है
कैसे सुनाएं वो शोर जो ख़ामोशी ने मचाई है — % &

-


26 NOV 2022 AT 11:31

हंस लें कोई मेरे नादानियों से वह नादानी मुझे पसंद है
रो ले कोई 'गर कोई मेरे समझदारी से ए-रब मुझे मौत दें दें — % &

-


13 OCT 2022 AT 15:49

तु नहीं मेरा मगर तुझे खोने से फिर क्यों डरते हैं
तकल्लुफ सी तेरी अदा को क्यों वफ़ा समझ रहे हैं— % &

-


Fetching Suhas Nath Quotes