Jisko mujhse door jana hai....
mujhe ab usse door jana hai...
-
तेरा मेरा साथ न हो,
हाथों में हाथ न हो,
जाड़ो की सुबह में,
गुलाबी ठंड न हो,
मुस्काती हुई धूप में,
जब तक तू मेरे होटों को अपने लबो से न छू ले
तब तक हमारी सुबह मुक्कमल नही होती।
तेरा नशा ही कुछ ऐसा है
मेरी दिन की शूरुआत खुशनुमा हो जाती है
बस ऐसा ही इश्क़ है
मेरा और मेरी प्यारी चाय का।-
उस बीते हुए वक़्त से,
उन प्यारी यादों से,
उन कसमो से,
उन वादों से,
उस एहसास से,
उन बातों से,
उन मुलाकातों से,
उन लम्हो से,
चलो, लम्हे चुराते है!!-
अंधेरे मैं आपको अपनो की पहचान हो जाती है।
जो धुन्दला है सब साफ दिखने लगता है।-
कहीं लोग मरने के लिए जी रहे है,
और
कहीं लोग जीने के लिए मर रहे है।।-
Haan jeena hai himmat ka kaam...
Kyuki marna hai busdilo ka kam..-
की उप्पर वाले ने अभी भी साँसें दे रखी है,
और तुम हो कि अपना गला घोंट रहे हो!
अरे साँसों का ना चलना उनसे पूछो जो ,
ज़िंदा रहने की कामना करते है!
-
आखिरी वक्त तक की ...
वो अपना है या बस नाटक कर रहा है!
वो फिकर करता है या बस दिखावा करता है!
वो विश्वास के लायक भी है या बस छल करता है!
-
I have a joke on marriage...
And they lived happily ever after.. 🤗🤗🤔🤔😋
-