SUFIYA   (सुfiya💞🥀)
2.3k Followers · 11 Following

read more
Joined 11 July 2020


read more
Joined 11 July 2020
6 DEC 2024 AT 0:06

यूं खुद को महान बताया ना करो,
तुम अमीर हो,तो गरीबों के सामने जताया ना करो ।
उसी रब ने दिया है तुम्हें भी अमीरी,
तो किसी और के रहन सहन को नीचा दिखाया न करो।

-


6 DEC 2024 AT 0:02

तुम पैसों से अमीर हो,
तो दिल से भी अमीर हो जाओ ना
कोई जीता है दो वक्त की रोटी के लिए
और तुम कहते हो कितने गरीब है ये
तुम अमीर हो तो जज तो मत करो किसी को
सामने वाला तुमसे मांगकर खा नहीं रहा है

-


9 JUL 2024 AT 11:56

पर फिर भी सब ठीक है
ऐसा कहते चलो।

-


5 FEB 2024 AT 9:32

बिल्कुल ही पतझड़ के
मौसम में पेड़ो की तरह

-


5 FEB 2024 AT 9:30

हाथ थामा था उसने बड़े ही सपने दिखा कर
एक पल में छोड़ गया वो ,उसकी रईसी देख कर

-


15 JUN 2023 AT 15:37

यूं कदम मोड़कर मेरी तरफ
तुम्हें तुम्हारी वफाएं मुबारक
मुझे मेरी बेवफाई मुबारक।

-


12 JUN 2023 AT 18:11

मुझे मेरी हकीकत तुम मत बताओ
मैं वाकिफ हूं अपने हकीकत से।

-


14 MAY 2023 AT 10:52

शब्दों का खजाना मैं कहां से लाऊं मां,
जो तुझे पूरी तरह बयां कर पाएं।


-


4 MAY 2023 AT 11:32

जब साथ की जरूरत थी ।
कोई साथ नहीं था ,
जब मैं अकेली थी।

-


1 MAY 2023 AT 10:58

उसके एक एक वादे,
जो उसने निभाने के लिए किया था।
सब याद है मुझे,
उसकी हर एक बातें ,
जो उसने मुझे बहलाने के लिए किया था।

-


Fetching SUFIYA Quotes