Sudhir Rana   (सुधीर 'स्वतंत्र')
4 Followers · 7 Following

Joined 16 December 2018


Joined 16 December 2018
16 APR 2022 AT 12:33

कभी लौट आएँ तो पूछना नहीं देखना उन्हें ग़ौर से
जिन्हें रास्ते में ख़बर हुई कि ये रास्ता कोई और है
~सलीम कौसर











-


19 DEC 2020 AT 22:27






ख़ुद को इतना भी न बचाया कर
बारिशें हों तो भीग जाया कर
~शकील आज़मी











-


9 NOV 2020 AT 23:33





जहाँ से मैं आ रहा हूँ
वो जगह मुझे पसंद नहीं...
जहाँ जा रहा हूँ
वो भी नहीं...
फिर भी...
क्यों इतनी बेचैनी से
मैं ड्राईवर को गाड़ी का पहिया बदलते देख रहा हूँ...
~ब्रेटोल्ट ब्रेख़्त















-


30 OCT 2020 AT 2:09





हाथ रख कर वो अपने कानों पर
मुझ से कहते हैं माजरा कहिए
~दाग़ देहलवी















-


29 APR 2020 AT 2:22

याद तुम्हारी
जैसे कोई
कंचन-कलश भरे
जैसे कोई किरन अकेली
पर्वत पार करे

~माहेश्वर तिवारी











-


26 APR 2020 AT 14:05

Let her sleep
for when she wakes
she will move mountains...


















-


12 APR 2020 AT 23:01


चंगा हुंदा सवाल ना करदा
मैंनू तेरा जवाब लै बैठा

~शिव कुमार बटालवी
















-


28 MAR 2020 AT 2:14

चाँद की पिघली हुई चाँदी में
आओ कुछ रंग-ए-सुख़न घोलेंगे
तुम नहीं बोलती हो
मत बोलो
हम भी अब तुम से नहीं बोलेंगे
~जौन एलिया















-


31 DEC 2019 AT 17:26

ऐ ख़ुदा
आने वाले साल में
हमारी सोच पर
नीयत का पहरा बिठा
हमारी सोच को
ऊंचा उड़ने वाले
परिंदों के परों से बाँध दे...

-


20 OCT 2019 AT 2:10




The night never waits for...











-


Fetching Sudhir Rana Quotes