It could have been Shubhman Viraat's Shreyas inning, but ultimately it ended up to be a Shami-final !!
Play with words.. 😀-
जीवन की उठा-पटक
और आपाधापी के बीच,
आपके सौहार्द और स्नेह
का सिलसिला बस यूँही चलता रहे..
आज की खास शुभकामनाओं
के लिये हृदय-तल से धन्यवाद !!-
जीवन उच्च कब कहलाए?
जब आपके पास मौलिक और व्यक्तिगत रूप से,
छुपाने लायक कुछ ना हो।-
अतीत और भविष्य के बीच है - वर्तमान,
आओ जिएं इसे भरपूर - क्षण दर क्षण !!
Happy 2023 !!-
In between past and future,
we have been presented with PRESENT,
cherish this present as a present,
and live it with entirety - moment by moment.
Happy 2023 !!-
ए चाँद 'एकम' के, ज़रा कम इतरा..
रहेगा तू पूनम से, सदा 'एक कम' ही..-
'दे दी हमें आज़ादी बिना खड़ग, बिना ढाल'
वाले हिन्दुस्तान को,
विजयादशमी की ढेर सारी शुभकामनाएं!!-
आवेश में कही गई बात पर प्रतिक्रिया देना,
उतना ही गलत है,
जितना आवेश में आकर गलत बात कहना।
आकस्मिक या विपरित परिस्थितियों में कही गई बातों से सिर्फ व्यक्ति के आवरण का पता चलता है, आचरण का पता तो उसके भीतर झांकने से ही लग सकता है।-