परिंदों को मंज़िल मिलेगी हमेशा,
यह फैले हुए उनके पंख बोलते हैं,
वही लोग रहते हैं ख़ामोश अक्सर,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।-
ना तुझ जैसी कोई और ना ही तुझसे अच्छी की चाह है, बस एक तेरा ही प्यार आये हिस्से में मेरे, रब से यही दुआ है|❤😌
-
इन दूरियों को थोड़ा और नजदीक लाते हैं,
चलो इत्मीनान से मिलने का वक्त निकालते हैं,
कुछ कहना तुम अपने दिल ❤ की, कुछ हम सुनाएंगे,
इसी बहाने एक दूसरे को हम और अच्छे से जान पाएंगे|-
Love is like a drug
Slowly you get used to it
But when he doesn't get it or goes too far you go Mad or you Die-
जैसे-जैसे जिंदगी के सफर में आगे बढ़ता जा रहा हूं, अंदर से थोड़ा-थोड़ा टूटता जा रहा हूं|
-
मैं उससे किया वादा बखूबी..निभा रहा हूँ ,
उसके पास ना होने की चिंता में,अपनी चिता बना रहा हूँ |-
सब अपने काम में ज्यादा ही मशगूल होते जा रहे हैं, इसलिए आजकल अपनों से दूर होते जा रहे हैं|
-
कितना चाहा था हमने उन्हें अपनों की तरह,
नतीजतन क्या मिला,छोड़ कर चले गए वो हमें गैरों की तरह 💔💔-
लेके शगुन दर्दों का साथ आती है,
जैसे बिना मांगे ही खैरात आती है,
वो मेरी छत पे आके नाचती नचारों की तरह,
कुछ ऐसे तेरी यादों की बारात आती है|
😌😌
-
नजरअंदाज,कितना भी कर ले मुझे गैरों की तरह,
पर यकीन मान मेरा,कोई और प्यार करने वाला नहीं मिलेगा तुझे मेरी तरह🙂-