आज हम कैसे है,इससे आपको कोई फ़र्क नहीं पड़ता।
प्रार्थना करते है बांकेविहरी से, कि कल भी ना पड़े।।
🥀 ❣️ 🙏🙏❣️🥀-
मेरी गलती पर ,मुझे डांट लेना गुस्सा कर लेना
चाहे तो दो थप्पड़ लगा देना।
बस कभी मुझे छोड़कर मत जाना...!!❣️
"ऐसा कहने वाले लोग भी छोड़ जाते है"!
विश्वास ना कर मेरे भाई ये कलयुग है।
यहां लोग खुद बा खुद रूठ जाते है।।
🥀🤞😂🙂❣️🥀-
जल्दबाजी में किए गए विश्वास का।💯
परिणाम हमेशा धोखा होता है।।🤞
✔️Bitter truth✔️-
हममें लाख बुराईयां है
लेकिन एक अच्छाई भी है,👌
हम जरूरत से ज्यादा नहीं बोलते
क्योंकि जरूरत से ज्यादा किसी पे विश्वास करना
जरूरत से ज्यादा हमें नीचे गिरा देता है🤞
🙂😶😐
-
मै बुरा हूं बेशक, तूने कई बार है जताया।🤞
अब नहीं आना मुझे तेरी राह में, ये मैंने खुद से है बताया।।
🥀😊😔👍💔🥀
-
मिल गया होगा,
कोई गजब का हमसफ़र,
वरना मेरा यार यू बदलने वाला नहीं था।।🤞
🥀😔😔💔🥀
-
सिर्फ जिस्म ही नहीं,रूह छू शको तो प्यार करना।
कपड़े उतारना वफा का सबूत नहीं , उसका सिर ढक सको तो प्यार करना .......🤞🥀
वो मेरी है, मेरी है का शोर नहीं , मै उसका हूं कह सको
तो प्यार करना।।
🥀😍🤗😊🥀
#Respect...... girls #
-
🇮🇳 Happy Indian army day🇮🇳
Let's come and salute them,
Becoz he fight to atankwad stand in the
Border, and protect all Indian people.
That's really hero in the world country
Jai hind🎖️🙋♂️🙏🙏-
जिन्दगी में आपकी अहमियत बता नहीं सकते।
दिल में आपकी जगह दिखा नहीं सकते।।
कुछ रिश्ते अनमोल होते है।
इससे ज्यादा आपको कुछ समझा नहीं सकते।।
तेरे लिए ताजमहल तो नहीं बना सकते।
लेकिन हा ताजमहल सा खूबसूरत रिश्ता जरूर बना सकते हैं।।
🥀😘❤️🙈💞🥀।
❣️Love❣️-
स्कूल के वो दिन कितने सुहाने थे
जब सारे दोस्त अफसाने थे
स्कूल के वो सुनहरे दिन जब भी याद आते है
पुरानी यादें ताजा हो जाती है
स्कूल का वो अधूरा होमवर्क,
टीचर की डांट,। 🏫 के वो पल🏫
दोस्तो का साथ,
वो स्कूल के टेबल पर सबसे पहले अपना नाम लिखना
पहली टेबल पर अपना कब्जा करना
टेबल के लिए दोस्तो से लड़ाई करना
वो पल हमें आज भी याद है जब class madam की हो और हम चार दोस्त पीछे बैठकर चुगली करते थे
और madam गुस्से से बाहर जाया करती थीं
वो पल हम कैसे भूल सकते है जब टीचर द्वारा किसी को punishment देना और उस situation में हमारा हसना 😂
वो स्कूल का चमचमाता यूनिफॉर्म heyy
कैसे भूलू yrr
वो छुट्टियों के दिन आते और हम खेल में मग्न रहते
आइसक्रीम खाते, कुल्फी के लिए रोड पर दौड़े चले जाते😊
अब वो दिन कहा गए पता नहीं
वो दोस्तो की बाते आज भी याद आती है तो मन रोता भी है और हंसता भी है
वो दिन सब भूल गए अब सब अपने आज में व्यस्त है
सच बताऊं तो मै आज भी वो पल जीना चाहता हूं🤞
आपको याद है ना_।
Exellence school beohari
-