Sudha .   (Sudha)
919 Followers · 374 Following

read more
Joined 20 December 2017


read more
Joined 20 December 2017
4 NOV 2022 AT 20:21

पता नहीं अब किसी से बात करने का मन नहीं करता
ये दिल किसी के साथ चलने को नहीं कहता

धोखे खाये हैं, बहुत लोगो से
अब किसी पर विश्वास करने का मन नहीं करता!!

-


4 NOV 2022 AT 20:20

पता नहीं अब किसी से बात करने का मन नहीं करता
ये दिल किसी के साथ चलने को नहीं कहता

धोखे खाये हैं, बहुत लोगो से
अब किसी पर विश्वास करने का मन नहीं करता!!

-


6 MAR 2022 AT 12:56

जब मन को सुकून न मिले,
त्याग क्रोध का जो खुद को ही खा जाता है,
त्याग लोगो का जिन को तुमसे मतलब नहीं,
त्याग उदासीनता का जो तुमे कुछ नया करने से रोकती है,
त्याग तमाम बातों का जो मन को घेरे रहती है
ऐसा त्याग करना अच्छा है!!!

-


6 MAR 2022 AT 12:47

जब तुम मिले तब मैं कैसी थी
अब तुम नहीं तो मैं कैसी हूँ,
क्या तुमको नहीं मालूम

मैं अब भी तुमको याद करती हूँ
यादों में तुमसे मिल लेती हूँ
सपनों में बातें कर लेती हूँ
क्या तुमको नहीं मालूम,

इंतज़ार अभी भी करती हूँ
ऐतबार अभी भी करती हूँ
हँसना- रूठना हक है मेरा, तुमपे

क्या तुमको नहीं मालूम,
मैं प्यार अभी भी करती हूँ..


-


4 MAR 2019 AT 20:03

they will talk about
their love ,
& Specially the "pain"

always ready to help us
to reach all the locations,
In all situations

As results
We disrespect them
& Avoid
But
We should also
revert back,
We should also protect them
By caring ..

Because all the things need love
Either they living things
Or Non-living !!

-


24 DEC 2017 AT 10:34

The best achievement of your life is "Your Memories"..... Memories with your Family, Friends, & Lovers...etc.

Memories..... we Just created & want to captured in our hearts for lifetime.

-


9 JAN 2022 AT 19:46

मत पूछना यार
कि तुम कैसे हो?

वरना एक रात भी कम पड़ जायेगी
इन आंसुओ के लिए!!!

-


30 DEC 2021 AT 8:40

Play it ,

Otherwise

You will be played.

-


24 DEC 2021 AT 13:28

अकेला ही रहना है यहाँ
ये बात जल्दी सीख लो..
नाम के लोग है
और नाम के ही दोस्त है
सबके रास्ते अलग है
ये बात भी सीख लो
साथ भी मिलेगा
सबक भी मिलेगा
लेकिन अंत में सब एक है
सब अकेले है !!

-


8 DEC 2021 AT 20:49

When you facing
Your own families statments about you
thier arguments , elegation's , clashes
dispute, disagreement ,
difference of opinion ,
In which you can't expect or
can't do anything
But you struggle!

-


Fetching Sudha . Quotes