Sudamini Jha   (Sudamini Jha)
110 Followers · 66 Following

20 |Writer✍|.|Singer🎼|.|Painter🎨|
Nyctophile🌌
Joined 11 August 2019


20 |Writer✍|.|Singer🎼|.|Painter🎨|
Nyctophile🌌
Joined 11 August 2019
3 JUL 2020 AT 23:59

...

-


2 JUL 2020 AT 10:35

जो फूल सबसे ज़्यादा
खिलता और महकता
हुआ दिखता है,
अक्सर वही असलियत
में काटों से घिरा रहता है!

-


17 MAY 2020 AT 11:29

हर जनम रहूँगा साथ तेरे,
तू भी कभी जुदा न होना! ....
यही थे न तेरे बोल!?
ये दुनिया भी है इस कदर गोल,
तुझसे ही आ मिले हैं,
तू क्या जाने इस दिल को कितने शिकवे-गिले हैं!!

-


9 APR 2020 AT 17:59

समय गुज़र ही जाएगा,
ज़रा सा ठहर जा मेरे मन
वक़्त ये बदल ही जाएगा!
ज़रा सा संभल जा यहाँ
मतलबी ये ज़माना है,
ख़ुशियों से ज़्यादा ग़म पाना है!
खुशियाँ भी आएंगी,
तेरी राहें सजाएंगी!
बस ज़रा सा सब्र और मेरे मन,
समय ये गुज़र ही जाएगा!

-


6 APR 2020 AT 7:36

हमे एक और साल हो चला ख़ुद को तुम्हारा कहते-कहते!!

-


13 AUG 2019 AT 21:43

अपनी माँ के आगे सजदा कर
संस्कारों में ढलते देखा है,

अपने एहसासों को महसूस कर
खुद पर हँसते देखा है!

बड़ी आसानी से कह देते हैं लोग कि
'सब लड़के केवल इस्तेमाल करते हैं',

मगर मैंने अपनी मोहब्बत को
आंखों से मोहब्बत करते देखा है!!

-


10 OCT 2021 AT 16:24

From "MY PRINCESS" to "THAT BITCH" somewhere she lost herself!

-


2 JUL 2020 AT 10:38

one needs to focus on both- their goods and bads. Goods are for you to know their worth and bads for them to improve.

-


29 JUN 2020 AT 11:30

...

-


29 JUN 2020 AT 9:32

था सच्चा
तेरा जो रहा कच्चा तो क्या!

हमने तो चाहा था सुकून बस,
तूने बिखेरे अब ख्वाब भी तो क्या!

-


Fetching Sudamini Jha Quotes