दिल में न कोई वहम रखो,
मंज़िल मिल ही जाएगी,
बस अपना हौशला बुलंद रखो !!-
शब्दों से खेलने का शौक रखती हूँ,
इसलिए अपने शब्दों में ही ... read more
खामोश रहना,
किसी से कुछ न कहना,
लबों पर मुस्कुराहट रखना !!-
आकर अपनी तड़पती माँ के बेचैन आँखों को सुकून दे देना ,
ओझल हो रहे यादों को फिर इक बार उम्मीद की रोशनी से उन आँखों में चमक भर देना ।-
थक गई हूँ निभाकर इस दुनिया की रीत,
हे महादेव !
अब मोह त्याग तुझ संग जोड़ लिया है डोर प्रीत !!-
कोनें कोनें में भरी दुनिया की रौनक है,
जीवन सुंदरता की अनुभूति के लिए साफ मन
और सुंदर नज़रिये की ज़रूरत है !-
हम ये नहीं कहते कि बेटों में बुराई
और बेटियों में ही अच्छाई है !
अरे! हम तो ये कहते हैं ज़नाब
कि बेटे अगर खुदा की रहमत हैं !!
तो यही रहमत खुदा की खुदाई बनकर
बेटियाँ भी आईं हैं !!!-
शख्त बन जाना
अपनें लिए न सही अपनों के लिए मेरी यादों को सीनें में ही दफन कर देना ।-
हमारे हर घड़ी का ये घड़ी ही तो एक मात्र जवाब है,
कैसे कह दें घड़ी एक ख्वाब है,
यंत्र रूपी घड़ी तो हमेशा रहता हमारे हाँथ हैं,
हाँ ये ज़रूर कहेंगे कि घड़ी में चल रहा ये वक़्त एक ख्वाब है,
अच्छे बुरे सारे वक़्त का बखूबी देता हमें हिसाब है,
पर यही तो है जो नहीं बनता किसी का गुलाम है ।✍️-
इंसान की पहचान तो "इंसान की इंसानियत, बोले गए शब्द , किये गए आचरण और व्यवहार से एक पल में ही हो जाती है" ।✍️
-