Suchita Pandey   (Suchita Pandey)
803 Followers · 28 Following

"Silent tears holds the loudest pain."
Books : यहीं कहीं, धूप - छाँव 🍁, अल्पविराम
Joined 11 February 2020


"Silent tears holds the loudest pain."
Books : यहीं कहीं, धूप - छाँव 🍁, अल्पविराम
Joined 11 February 2020
17 AUG AT 23:56

//अमृता //
इमरोज़ तो एक ही थे...
और अमृता प्रीतम भी एक हीं थीं...
साहिर भी एक ही थे...

उन जैसा हो पाना कहां संभव होगा !
ईश्वर ना करें कि किसी की ऐसी तक़दीर हो !

किसी का ता-उम्र इंतज़ार ये जानते हुए भी
कि वो कभी मिल नहीं सकते...
कितना पीड़ादायक होता होगा...

किसी के साथ रह कर भी उसे...
पल-पल मरते देखना, किसी और की याद में...

किसी की चाहत में जीवन भर‌ लिखना और
उसके प्यार को कोई नाम ना देना...
उफ़ ! त्रिशंकु सा जीवन,
तीनों ने जिया...

-


15 AUG AT 8:32

आज मैं आजादी की बधाई
देना भी चाहूं तो किसे दूं ?

मेरा देश तो आज भी धर्म और मजहब
की लड़ाईयों में फंसा हुआ है,,,



79 स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

-


2 AUG AT 23:22

,,, ज़रूरी होता है
ज़रूरी होना,,,

-


22 JUL AT 22:18

ये जो थम रहीं हैं बात
करने की आदत,,,

यकीन मानो,,इसके पीछे
सिसकियाँ बेहिसाब है,,,

-


3 JUL AT 8:10

शक़ करना ग़लत था
पर शक़ बिलकुल सही था

-


29 JUN AT 16:42

,,,,डर अच्छा होता है
दिमाग़ और पैर सही जगह पर रहते है,,,

-


25 JUN AT 23:45

इधर Bye,,, उधर Hi,,,
तेरी वफ़ाये Aaye,,, haaye,,,!

-


18 JUN AT 11:45

यूहीं बढ़ा रखे थे मैंने भाव तेरे,
मेरे बाद तो तू बहोत सस्ते में बिका,,

-


15 JUN AT 22:54

तेरे थोड़े से वक़्त के लिए
बहोत सारा इंतजार करते हैं हम

-


14 JUN AT 0:32

जज़्बात की गहराई को
शब्दों में बयां
नहीं किया जा सकता,
लेकिन उन्हें महसूस
जरूर किया जा सकता है।

सच्चे जज़्बात से
भरा हुआ दिल
कभी अकेला नहीं होता।

-


Fetching Suchita Pandey Quotes