सबको समझते समझाते,
ना कोई समझ पाता है,
और सायद हमे ही समझाना नहीं आता है...-
Suchita Kanoo
(Suchita Kanoo)
972 Followers · 1.4k Following
I m a simple girl with confusioning heart ♥ अब आए हैं तो एक बार हमारे अल्फाजों को पढ़ लीजि... read more
Joined 18 May 2021
28 OCT 2021 AT 23:43
28 OCT 2021 AT 23:34
आखों में हजारों सपने हैं,
परिवार के अलावा,
बस यही है जो अब तक मेरे अपने है..-
28 OCT 2021 AT 0:39
साथ ही तो माँगा था, कुछ मेंने तुम्हारी सुनी थी, कुछ तुम भी मेरे सुन लेते. अफ़सोस नहीं की कुछ पीछे छूट रहा है, पर साथ मिलकर चल पाते तो बात ही कुछ और थी..
-
29 SEP 2021 AT 12:21
गुम हो के गुमशुदा नहीं कहलाना चाहती हू , हो सकता अगर ये तो इस दुनियाँ से बहुत दूर हो जाना चाहती हू. 🖤
-
26 SEP 2021 AT 23:18
बर्दाश्त कर सकती हूँ मैं,
फिर कभी भी दोबारा पहली बार जैसी बात नहीं रेहती,
दोस्त हो या दुश्मन कोई फर्क़ नहीं होता जब दिल से उतर गए तो सब एक से बढ़कर एक होते हैं लेकिन मुझे सब खो चुके होते हैं..
-
24 SEP 2021 AT 23:23
पता ही है कि हर कदम सही नहीं होगा पर में कदम ही ना बड़ाऊ तो पता केसे चलेगा कि सही हू या ग़लत.
-
18 SEP 2021 AT 23:04
How I control myself ,
how nd wht I feel ,
wht are my dearms...-