Subrat Tripathi   (Guruji)
1.1k Followers · 726 Following

read more
Joined 3 March 2021


read more
Joined 3 March 2021
6 MAY 2022 AT 12:24

हम तुम्हें चाह तो सकते हैं पर एक शर्त पर
हम हमेशा तुम्हारे मुताबिक कपड़े नहीं पहनेंगे

-


5 MAY 2022 AT 21:39

ये ही अच्छा था की मैंने बात तुमसे की नहीं थी
कर ली होती तो तुम्हें होता भुलाना खूब मुश्किल

-


4 MAY 2022 AT 11:02

बढ़ा तो सकता हूँ बाल मैं भी अपने बसर्ते
लोग तुझसे ये मेरी जुदाई का गम समझेंगे

-


3 MAY 2022 AT 12:59

चूमे तुम्हारे गाल पर होठों को छोड़ कर
मैंने गज़ल लिखी मगर मतला नहीं कहा

बिछड़ के बदलते सभी हैं नाम और नम्बर
हमसे तो एक ब्रासलेट बदला नहीं गया

-


1 MAY 2022 AT 11:15

छोड़ दी हमने कई आदिम हसींनाएँ मगर
मुझसे फ़कत एक सिगरेट छोड़ी नहीं गयी

-


1 MAY 2022 AT 11:13

बात तलक ना करने आता
डिग्री ये बेकार है साहिब

-


30 APR 2022 AT 9:38

मैसेज का तेरे इंतज़ार झेला नहीं गया
हिजरत का हमसे खेल ये खेला नहीं गया

मूँद कर के आँख थे उसपर सवार हम
ऐसे गिरे उस शाख से संभला नहीं गया

बिछड़ के बदलते सभी हैं नाम और नम्बर
हमसे तो एक ब्रासलेट बदला नहीं गया

मेरे दिलों दिमाग का अद्भुत तवाज़ुन है
तुमसे बिछड़ के यार मैं पगला नहीं गया

चूमे तुम्हारे गाल पर होठों को छोड़ कर
मैंने गज़ल लिखी मगर मतला नहीं कहा

-


18 APR 2022 AT 15:12

गर वो सब कुछ पा जाता है
तो फिर तेरा क्या जाता है?

जाने वाला क्या था तेरा?
चुप हो काफ़िर क्या रोता है ?

सारे काम ख़ुदा करते हैं
अपने बस में क्या होता है?

होना ईश्वर का मतलब है
जो भी हो अच्छा होता है

-


5 APR 2022 AT 18:28

इसी वजह से मैंने जल्दबाज़ी ना करी इज़हार की
मुझे लगता था की सब्र का फल मीठा होता है

-


4 APR 2022 AT 8:37

बात हमारा इतना आगे पहुँच चुका था
नाम तलक हमने बच्चों के सोच लिये थे

-


Fetching Subrat Tripathi Quotes