Subodh Kumar   (Subodh Kumar)
566 Followers · 57 Following

read more
Joined 31 December 2018


read more
Joined 31 December 2018
1 MAY AT 1:39



वह कलम सिर्फ आपका
हाथ गन्दा करेगी
जिसकी नीब पिछले सिरे से
बेतरतीब बह रही हो..

यहाँ मैं कलम को इंसान मानता हूँ
और नीब को उसका विवेक

-


25 MAR AT 16:46

Happy Holi

-


10 MAR AT 23:52

जिन मसलों को सुलझाने की जिम्मेदारी
तुम्हारी है
उनपर दूसरे की सलाह लेना
वैसा ही है जैसे दूसरे की बीमारी की दवा
खुद खाना

-


8 MAR AT 2:17

हर गमले के फूल खिलाने का संकल्प लिया बादल ने
और ज़मीं के ताप मिटाने का संकल्प लिया बादल ने
सहरा के सूखे तिनके हों या जंगल की झाड़ी हो
हर पौधे तक जल पहुंचाने का संकल्प लिया बादल ने

-


23 FEB AT 10:29


सुनो पथिक ! तुम चलते जाओ
इसमे कुछ नुकसान नहीं है ।
चलने वाले ही गिरते हैं
यह अपयश-अपमान नहीं है ।।

रोज सूर्य ढ़ल जाता है, पर
किरणों का क्षय कब होता है ?
तथा नदी को कभी मार्ग के
पर्वत का भय कब होता है ?
एवं पुष्प जो खिलते हैं
मौसम से कब घबराते हैं ?
और मनुज तो धरती पर
बस मुक्त विचरने आते हैं ।।
तीव्र काल की धारा है
यहां नहीं कुछ टिकता है ।
जीवन की अंतिम घड़ियों में
शून्य स्वतः सब दिखता है ।।

मानव का अस्तित्व क्षणिक है
क्या तुमको यह ज्ञान नहीं है ?
सुनो पथिक ! तुम चलते जाओ
इसमे कुछ नुकसान नहीं है ।।

-


17 DEC 2023 AT 22:20

पर्वतों की विवशता को समझाना आसान नहीं
इतना विशाल और मजबूत होते हुए भी
अपने जिस्म का कटना
और फिर उस लोथड़े का चूर्ण बनाकर
बिछा दिया जाना
पैरों तले रौंदे जाने के लिए ....
और ये सभी असहाय मूक होकर
सिर्फ टुकुर-टुकुर देखना

-


13 DEC 2023 AT 21:19


धुनी रमाओ ,भस्म लगाओ ,रंग लो यार ललाट कभी
साथ छोड़ दे दुनियां,भोले छोड़ेंगे न हाथ कभी
जग पीड़ा का सागर है,और शिव हैं नाव परमसुख के
पार लगाएंगे तुमको भी,आओ काशी घाट कभी

-


10 DEC 2023 AT 14:15

किस से कैसी व्यथा मिलेगी, ये कैसा अपमान करेंगे
सभी प्रेम के भिक्षु हैं ये औरों को क्या दान करेंगे
चार घड़ी की भीड़ लगी है बंजारों की पनघट पर
जिसमें जितनी प्यास है उतना जल पीकर प्रस्थान करेंगे

-


19 NOV 2023 AT 7:48

जब-जब खौफ बढ़ा तम का मै तब-तब दीप जलाता हूं
जो त्याज्य हैं चारों वर्णों में उनको मै शीर्ष बिठाता हूं
होता सूर्य शिखर पर है तो दुनियां शीश झुकाती है
जो अस्ताचल को नमन करे मै उस समाज से आता हूं

Happy chhath

-


18 NOV 2023 AT 23:27

कर्ण-कुंती सम्वाद
( Read in caption plz )

-


Fetching Subodh Kumar Quotes