By wearing your colours,
You're mistaking your happiness for comfort..
Perhaps!
If only one of us is destined to be happy together,
How did I see you uncomfortably happy,
Painted in my pastels,
even if it was for once?-
A hand once shaken, discovers solace in me.
Try at you... read more
प्यास हो तुम पास भी तुम
प्रिय हो तुम प्रयत्न भी तुम
मेरी
परख हो तुम परिणाम भी तुम
प्रेम हो तुम और पूजा भी तुम-
That feminine urge to beautify themselves preparing for their partners birthday as if it's their own...
...and you still question a woman's love!-
हर रोज़ चांद में अपनी दिलबर की सूरत ढूंढती इन आंखों को
आख़िर आज तसल्ली मिल ही गई ।
देखो तो कैसे त्रिरंगा ओढ़े चांद पे
शान से लहरा रहा है मेरा देश ।।-
Having the same taste at salt is a big check to share a bowl.
And ours' match!-
If not anything, my prayer book is!
That's enough a light guiding me
to make things beautiful and alive again.
And like every other art,
meaning seeks itself.-
अब हम लिखा नहीं करते
जिंदा है जज्बातें आज भी
महसूस हमे अब भी होता है।
पर अब हम लिखा नहीं करते क्यों की डर है हमें।
आपके आने के बाद की सच्चाई मे देखकर,
आपके आने से पहले की कहानी आज हमे मेहमान बुलाती है।
डर है हमें की कहीं,
आपके जाने के बाद की ख्वाहिश,
हमे पहचान में ही एक अजनबी न बना दे।
ठहरा तो किसकी सांसें भी नहीं आज तक,
पर डर है हमें की अगर लिखते रहें...
कहीं ये सच्चाई न ठहर जाए,
हमारी हर ख्वाहिश को कहानी बताने के लिए।
हमें, हमारे ही आंगन में मेहमान बुलाने के लिए।।-
If a Cause, then.. turns into more a Cure now...
What to wish for next..
A Bruiser ??
Or
A Healer ??-