Subhasni Gurjar  
273 Followers · 18 Following

Joined 1 September 2017


Joined 1 September 2017
28 SEP 2023 AT 12:06

Oxygen of life....

-


24 SEP 2023 AT 14:07

हम ऐसे समाज मे रह रहे है.....
जहाँ बेटी की पहली जॉब लगने से ज्यादा खुशी ,
बेटी के अच्छा खाने बनाना आने पर होती है.......

-


20 JAN 2022 AT 16:05

अब से तोड़ नाते सब से,
खुद से नाता जोड़ ले तू.....
अब भाग मत खुद से तू,
खुद को ही तेरी जरूरत हैं .....
जो पाना चाहती औरों से तू,
वो तेरे अंदर ही खुद हैं......
बस झाकना हैं तुझे ही खुद मे,
अब खुद से खुद को ही तुझे पहचानना हैं....




-


14 JAN 2019 AT 18:36

हर जुबा पर हो नाम तेरा ,
तू कु़छ ऐसा काम कर जा....
दे तेरी भी मिशाल लोग ,
तू अच्छाई की एक ऐसी मिशाल बन जा......

-


14 OCT 2018 AT 22:34


जिन लोगों ने किया हमे बदनाम , वहीं अब हमें छुककर सलाम किया करते हैं....

दुनिया की तो यहीं रीत हैं दोस्तों ,यहाँ कुछ नया करने से पहले लोग आपकों बदनाम किया करते हैं...

लेकिन मायूस मत होना तुम कभी जमाने की बातों से ,क्योकिं शायद भगवान भी इंसान की ऐसे ही पहचान किया करते हैं....

-


12 SEP 2018 AT 22:14

ही तो है जिन्दगीं ,
जिसके तमाशाई भी हम ,तमाशबीन भी हम....

-


17 JUL 2019 AT 20:44

क्यूँ तू एक गलती कर इतना घबराता है...
यहाँ तो हर इंसान तुझ से भी ज्यादा गलती को दोहराता है..
क्यूँ समझता है तू बदनसीब खुदको...
अरे! खुशनसीब है तू जो अपनी गलतियों पर पछताता है...
वरना यहाँ तो लोग हजारों गलतियां कर के भी खुद को महान बतलाता है.......

-


23 JUN 2019 AT 20:00

लोगो की गंदी सोच के कारण आखिर कब तक हम चार दिवारी में कैद रहेगे.....
आजादी मिले तो हमे कई साल हो गए ,
ना जाने कब हम सही मायने में आजाद रहेगे.....

-


15 JUN 2019 AT 16:43

क्यों करो उम्मीद किसी की,
क्यों किसी का सहारा चाहिए.....
आखिर तुम अकेले ही आए थे इस दुनिया में,
तो तुम्हें जीना भी अकेले ही चाहिए.....

-


13 JUN 2019 AT 19:42

Happiness

-


Fetching Subhasni Gurjar Quotes