Oxygen of life....
-
हम ऐसे समाज मे रह रहे है.....
जहाँ बेटी की पहली जॉब लगने से ज्यादा खुशी ,
बेटी के अच्छा खाने बनाना आने पर होती है.......-
अब से तोड़ नाते सब से,
खुद से नाता जोड़ ले तू.....
अब भाग मत खुद से तू,
खुद को ही तेरी जरूरत हैं .....
जो पाना चाहती औरों से तू,
वो तेरे अंदर ही खुद हैं......
बस झाकना हैं तुझे ही खुद मे,
अब खुद से खुद को ही तुझे पहचानना हैं....
-
हर जुबा पर हो नाम तेरा ,
तू कु़छ ऐसा काम कर जा....
दे तेरी भी मिशाल लोग ,
तू अच्छाई की एक ऐसी मिशाल बन जा......
-
जिन लोगों ने किया हमे बदनाम , वहीं अब हमें छुककर सलाम किया करते हैं....
दुनिया की तो यहीं रीत हैं दोस्तों ,यहाँ कुछ नया करने से पहले लोग आपकों बदनाम किया करते हैं...
लेकिन मायूस मत होना तुम कभी जमाने की बातों से ,क्योकिं शायद भगवान भी इंसान की ऐसे ही पहचान किया करते हैं....
-
क्यूँ तू एक गलती कर इतना घबराता है...
यहाँ तो हर इंसान तुझ से भी ज्यादा गलती को दोहराता है..
क्यूँ समझता है तू बदनसीब खुदको...
अरे! खुशनसीब है तू जो अपनी गलतियों पर पछताता है...
वरना यहाँ तो लोग हजारों गलतियां कर के भी खुद को महान बतलाता है.......-
लोगो की गंदी सोच के कारण आखिर कब तक हम चार दिवारी में कैद रहेगे.....
आजादी मिले तो हमे कई साल हो गए ,
ना जाने कब हम सही मायने में आजाद रहेगे.....-
क्यों करो उम्मीद किसी की,
क्यों किसी का सहारा चाहिए.....
आखिर तुम अकेले ही आए थे इस दुनिया में,
तो तुम्हें जीना भी अकेले ही चाहिए.....-