हम अब हम क्यों नहीं रहे?
वो बरसों का इंतजार,
इन्तजार के बाद की मिलना,
वो मिलने का इंतजार और,
वो मिलते वक्त दिल का धड़कना,
वो बात अब नहीं रहे।
अब हम शायद हम नहीं रहे।-
दिल टूटा था, पर हम नहीं,
बस यही बात उनको अच्छी न लगी।
वो वापिस आए हमें तोड़ने को दुबारा,
बस इस बात की हमें भनक न लगी।
बस हमें तोड़ने केलिए शादी तक करी हमसे,
ये कैसा इंसान मुझे बनाया हे तू भगवान्,
उसकी झूठी बातें मुझे मोहब्बत लगी?-
"ओह सॉरी—तुम भी वो प्यार और इज़्ज़त चाहते थे जो मैं जानवरों को देता हूँ? तो पहले उनकी तरह वफादार, नेकदिल और दो-मुँहा होना छोड़ो।"-
मैने खुशी चुना,मुझे तुम मिले, पर खुश तुम रहे।
मैने जिन्दगी चुना , तुम महसूस हुए, पर जिंदा तुम रहे ।
हर दुआ में मेरे तुम शामिल रहे, और हम बद्दुआ बन रहगये।
मोहब्बत चुना अपनेलिए, तुम्हे मिला, और हम यूं ही मर गए।-
Those who are posting broken heart statuses still have some emotional pain left. Those whose hearts have been completely shattered don't even feel like posting statuses
-
कभी मैं रोइथी जब तेरा साथ पानेको,
तूने मेरी प्यार को मजाक समझ लिया।
आज जब मैने मुस्कुराके छोड़ा तुझे,
तूने मुझपे ही दिल तोड़ने का इल्जाम लगा दिया?-
Golden sunsets fade away
Peaceful evening, twilight's hush
Ending another busy day
Fills my heart with love and rush
Awaited day, a Sunday bright
Awaited house chores to be done
Fills my heart with love and light
Ending weekend with so much fun
-