subhashini yadav   (Subhashini yadav)
2 Followers · 2 Following

read more
Joined 10 May 2021


read more
Joined 10 May 2021
9 MAR AT 22:33

दिल में अरमान लिए चले थे सफ़र पर,
हकीकत ने समझाया, सब्र भी हुनर है।
श्री राधे ❤️

-


8 MAR AT 21:50

चरित्र को निखारो, खुद को मजबूत बनाओ, आत्मनिर्भर बनो और अपने सपनों को पूरा करने की हिम्मत रखो!
नारी शक्ति, नारी सम्मान – यही है नए युग की पहचान!
"Happy Women's Day! 💖

-


3 JAN AT 22:20

पढ़ लिख कर कुछ बनना,
और क्यों कुछ बनने?...से लेकर ...,
बन जाने तक ?...
और कब तक बने रहे?... इन सभी भावनाओं को समझना, महसूस करना, और जानना ही जीवन है ...

राधे राधे

-


17 DEC 2024 AT 19:40

Repetition is the most powerful technique ,
Repetitive action can mark a line on stone,
Repetitive praise can boast confidence, Repetitive harsh word can broke someone's heart,
Repetitive belief can make magic psychologically ,
Repetitive sadness can lead to depression,
Repetitive happiness can boost your health
Thus,use repetition wisely,
for sake of living life nicely...

Radhe radhe ❤️

-


14 SEP 2024 AT 0:28

जहां शर्म ना रहे ,
वह बेशर्मी कहलाती है ,
जहां ईमान न रहे ,
वह बेईमानी कहलाती है,
यूं तो हर व्यक्ति अपनी जुबान से खुद को शरीफ बताता है,
पर जो कर्म वह करता है,
वही उसकी करनी कहलाती है

जय श्री राधे ❤️🙏🏻

-


11 APR 2024 AT 14:19

अगर आपकी पहचान केवल "चेहरे" से है,
तो अधूरी है,
पहचान तो "व्यक्तिव" से
होनी चाहिए...

-


22 MAR 2024 AT 22:50

अगर खुद कि कमियों को पहचानने की कोशिश करते हो,
तो समझदार हो तुम।
अगर खुद में सुधार कर परिवर्तन लाना का प्रयास करते हो,
तो बलवान हो तुम।
यूं तो खामियां जगत में है,
पर हर परिस्थिति में अपना व्यक्तित्व निखार लेते
हो,
तो हुनर- दार हो तुम।

श्री राधे❣️

-


20 FEB 2024 AT 22:03

ईमानदारी चाहे प्रयास करने में हो
या कर्तव्य निभाने में,
खुशी महसूस कराती है जीवन में
जय श्री राधे❣️

-


2 DEC 2023 AT 23:25

मेरी असफलता में जो मेरे साथ रहें, उनका आभार प्रकट करती हूं,
अपने माता-पिता, गुरुजन, प्रियजन और परिवार को प्रणाम करती हूं।
जिन्होंने असफल होने पर पोछे है मेरे आंसू ,उनसे मैं प्यार करती हूं,
मुझे हिम्मत और हौसला देने वाली आवाजों को, आज याद करती हूं।
जिन्होंने ताने दिए,बहुत कमियां निकलीं उनका भी धन्यवाद करती हूं,
मेरे इस सफर में, मेरे साथ शामिल हर शख़्स को मैं सलाम करती हूं।

श्री राधे ❣️

-


9 SEP 2023 AT 20:39

It's not about goodness in a person, it's about the source from where one has learned to act in good way, that deserves real appreciation .....
#parents ❤️

-


Fetching subhashini yadav Quotes