In life's truth or dare,
I chose to dare.
Everyday was a nightmare,
And sympathy came to my share.
"You can be a part, but
can't participate," you said.
To love & equally hate, I did.
Thanks for your care,
Now I've my wheelchair.-
An introvert who talks only with her pen. ... read more
என் அம்மாவுக்கு சேலை மேல் ஆசை,
என் அத்தைக்கு நகை மேல் ஆசை,
சித்திகோ பாத்திரம் பண்டம் மேல் ஆசை,
இவர்களின் கலவை நான், இருந்தும் எனக்கோ புத்தகத்தின் மேல் பேராசை!-
कभी लिखा था प्यार से,
मुहब्बत जो थी यार से,
डर लगता था खुले इज़हार से,
तो कभी उनके इनकार से,
चुरा के शबनम बहार से,
और एक गुलाब गुलजार से,
भेजा हम ने खत इस रफ्तार से,
और उनका जवाब आया तार से,
कि "आप हैं लंबी कतार में"
हम रह गए बेकरार से।-
to pop into your mouth,
just eavesdrop & hear it throb
for one who lives down south!-
दिल की कहानी,
कुछ मेरी जुबानी,
कुछ तुमसे है लिखानी।
जब लैला सी तू थी दीवानी
मजनू बना गई मेरी जवानी,
फिर क्यों दी हमने प्यार की कुर्बानी?-
अब ना मेरा साथ है,
ना चांदनी बारात हैं;
बस आंसूओं की बरसात है
क्योंकि हमारी अधूरी मुलाकात हैं।-
that I never wrote.
You're a memory poem
that I learned by rote.
Like sand and foam,
We never made it home.-
और कब तक भागे?
तुम बहार के क्या हो लिए
हम रह गए पतझड़ के अभागे,
मगर कच्ची नही है उमंग के धागे,
खिल ही गए हम ताज़े वादे लिए।-
वो तू जाने ना हम,
क्यों दूरियां देती है गम?
क्यों आंख होती है नम?
जब सांसे तेरी लभों को मेरी लेती है चूम
क्यों एक दूसरे में हो जाते है घूम?
जो तेरे-मेरे दरमियां है,
ये शायद इबादत है बालम।-