Hjkll
-
An introvert who talks only with her pen. ... read more
कभी लिखा था प्यार से,
मुहब्बत जो थी यार से,
डर लगता था खुले इज़हार से,
तो कभी उनके इनकार से,
चुरा के शबनम बहार से,
और एक गुलाब गुलजार से,
भेजा हम ने खत इस रफ्तार से,
और उनका जवाब आया तार से,
कि "आप हैं लंबी कतार में"
हम रह गए बेकरार से।-
to pop into your mouth,
just eavesdrop & hear it throb
for one who lives down south!-
दिल की कहानी,
कुछ मेरी जुबानी,
कुछ तुमसे है लिखानी।
जब लैला सी तू थी दीवानी
मजनू बना गई मेरी जवानी,
फिर क्यों दी हमने प्यार की कुर्बानी?-
अब ना मेरा साथ है,
ना चांदनी बारात हैं;
बस आंसूओं की बरसात है
क्योंकि हमारी अधूरी मुलाकात हैं।-
that I never wrote.
You're a memory poem
that I learned by rote.
Like sand and foam,
We never made it home.-
और कब तक भागे?
तुम बहार के क्या हो लिए
हम रह गए पतझड़ के अभागे,
मगर कच्ची नही है उमंग के धागे,
खिल ही गए हम ताज़े वादे लिए।-
वो तू जाने ना हम,
क्यों दूरियां देती है गम?
क्यों आंख होती है नम?
जब सांसे तेरी लभों को मेरी लेती है चूम
क्यों एक दूसरे में हो जाते है घूम?
जो तेरे-मेरे दरमियां है,
ये शायद इबादत है बालम।-
are some thoughts
unanswered by bots;
with each passing day
adding a dot to dots.-
You're the frontline fighter,
who knows no haste,
licks the paste
& bends to tend
the pillars till end;
running up and down
to polish the crown.
You no know guile,
but make me smile
day & night
with germs you fight,
like a true warrior!-