कब आओगे श्याम
- सुभाष प्रेमी 'सुमन'
दर्शन बिन राधा को कब तक ,
तड़पाओगे श्याम ?
पंथ तकें पथराई आंखें ,
कब आओगे श्याम ?
कहां बसे निर्मोही जा कर,
राधा की मधु-प्रीत भुला कर।
रोम - रोम राधा का रोये,
रटकर तेरा नाम।। ०।।
तुम बिन व्याकुल हुईं गोपियां,
सूनी - सूनी ब्रज की गलियां।
तडपे यमुना , सूखा मधुवन,
घायल गोकुल धाम।।०।।
ढूंढ रहीं तुझ को रंभा कर,
कामधेनुएं सुध बिसरा कर।
भटक रही हैं खोज - खोज कर,
तेरा रूप ललाम।। ०।।
-
Retired Banker, Banking Trainer
Poet, Anchor, Social Activist, ... read more
शिव स्तुति
- सुभाष प्रेमी 'सुमन'
दीन - दुःखी का शिव ही एक सहारा है ,
भक्तों का शिव - शंकर तारनहारा है ।
उसके बिन इस जग में कौन हमारा है ,
भक्तों का शिव- शंकर तारनहारा है ।
अभयंकर के भक्तों पर तो जब भी विपदा आई है,
गंगाधर ने करुणा की गंगा ही आन बहाई है।
हमें उबारा.....हमें उबारा....
हर संकट से शिव ने हमें उबारा है,
भक्तों का शिव - शंकर तारनहारा है ।।
सर्पों के पहने आभूषण , कानों में कुंडल साजे,
शिर पर की है गंगा धारण, डम डम डम डमरू बाजे।
कैसा न्यारा ... कैसा प्यारा.....
नंदी जी वाहन भी कैसा न्यारा है,
भक्तों का शिव - शंकर तारनहारा है।।
शिवशंकर कैलाश निवासी, हाल वो जाने घट-घट का,
उसकी आभा से पथ पाये , प्राणी हर भूला भटका।
शिव उजियारा.....शिव उजियारा....
इस अंधियारे जग का शिव उजियारा है,
भक्तों का शिव - शंकर तारनहारा है।
-
इक़रार की ग़ज़ल, कभी इन्कार की ग़ज़ल,
शायर, मुझे सुना दे कोई प्यार की ग़ज़ल।
मनुहार की ग़ज़ल, कोई तकरार की ग़ज़ल,
हो जाए आज प्यार के इज़हार की ग़ज़ल।
नेकी अगर करो, उसे दरिया में डाल दो,
गाया करो न तुम कभी उपकार की ग़ज़ल।
ये ज़िंदगी है, ज़िंदगी का छंद है अलग,
इसको न मानिए किसी अखबार की ग़ज़ल।
जन-गण की आस पर भी कभी गीत गाइए,
गाये ही जाइए नहीं सरकार की ग़ज़ल।
किस्से कई सुने 'सुमन' कछुए की जीत के,
कोई कहे शशांक की रफ़्तार की ग़ज़ल।-
मैं सफ़ीना हूँ, भला कौन सहारा मेरा,
ना समंदर, न मुसाफ़िर, न किनारा मेराl
ऐ ख़ुदा, तू मेरी पतवार संभाले रखना,
नाखुदा तू है तो होता है गुज़ारा मेराl-
पूछ न मुझसे बीता कैसे
मेरा जीवन तेरे बिन,
रो-रो गुज़री रात कुंआरी
और विधुर सा बीता दिनl-
क़ातिल के हुनर का वो शख़्स कद्रदान था,
मक़्तूल के चेहरे पे अजब इत्मिनान था l-
ख़ूब दिलकश लग रहा था ये जहाँ फ़ानी मुझे,
देर से आई समझ में अपनी नादानी मुझे.
काग़ज़ी थी नाव मेरी, डूबना तय था मेरा,
इस लिए रास आगई दरिया की तुग़ियानी मुझे.
तालिबे- मंज़िल हूं मैं, रुकना नहीं फितरत मेरी,
राह की मुश्किल बख़ुद लगती है आसानी मुझे.
इंद्रियों की हैं खुली ये खिडकियां इस जिस्म में,
रूह इसमें क़ैद कैसे, ख़ूब हैरानी मुझे.
मुस्कुराहट हो, शरारत हो, कि इज़हारे - वफा़,
आपकी तो हर अदा लगती है लासानी मुझे.
हिज्र की शब, आसमां पर नाचती ये बदलियां,
किस कदर तडपा गई मौसम की मनमानी मुझे.-
बुलबुलों की देह पर देखो छपा है साफ़ साफ़!
बाज़ के इतिहास को मैंने पढा है साफ़ साफ़!
दोस्ती के शब्द को उसने कहा है साफ़ साफ़,
दुश्मनी के अर्थ को मैंने सुना है साफ़ साफ़!
क्या हितैषी मान कर उस को सुनाएं हाल हम,
अब युधिष्ठिर ही दु:शासन का सगा है साफ़ साफ़!
आप लंबी उम्र की आशीष अब मत दीजिए,
आजकल, श्रीमान्,यह तो बद-दुआ है साफ़ साफ़!
क़त्ल के अभियोग में है, न्याय उस के हाथ में,
ख़ून जिस के हाथ पर अबतक लगा है साफ़ साफ़!
ख़ूब मंडराए, मगर जल ही नहीं बरसा गए,
बादलों ने खेत को फिर से छला है साफ़ साफ़!
तुम ग़ज़ल समझो इसे, या और कोई नाम दो,
हाल मेरा है, जिसे, मैंने लिखा है साफ़ साफ़!-
क्या महक है,ताज़गी क्या,
उफ्फ! ज़ुबां पर ज़ायका।
ज़िक्र यह महबूब का है,
या कि फिर है चाय का?-
ज़ख़्मे-जिगर की ना लगे
दुनिया को कुछ ख़बर,
मैं हंस रहा हूं, इस लिए
कि दिल उदास है।-