सकल विश्व में सबसे सुंदर
अपना हिंदुस्तान है
हर एक भारतवासी के हृदय में
बसता इसका प्राण है
सकल विश्व में सबसे सुंदर
अपना हिंदुस्तान है
उत्तर में है सीना ताने
खड़ा विशाल हिमशिखर
दक्षिण में हर पल चरण पखारे
हिन्द महासागर के ऊंचे लहर
कश्मीर से कन्याकुमारी तक
फैला भारत भुमि महान है
सकल विश्व में सबसे सुंदर
अपना हिंदुस्तान है
है ये ऋषि मुनियों की तपभूमी
जन्मे यहां एक से बढ़कर एक गुणी
सीता जहां धरती से अाई
उसका ही ये गुणगान है
सकल विश्व में सबसे सुंदर
अपना हिंदुस्तान है
जय हिन्द..🇮🇳🇮🇳 वन्दे मातरम्।।-
तुम्हारे आने से हुई ज़िन्दगी खुशनुमा
मानो जैसे खुदा ने पूरी कर दी सारे अरमा
तुमसे खत्म हुई मेरी प्रतीक्षा
अब नहीं रहा कोई मेरी इक्षा
है मेरे अंदर बहुत सरी खामियां
पर तुम समझते हो उनको खूबियां
लाख फेंकू तुझपे गुस्से का अंगार
तुम बरसाते मीठे प्यार की फुआर
तुम्हें पाना लगता पुण्य कर्मों का फल
तुमसे ही है मेरे सब समस्या का हल
तुम से मेरी सब लालसा और आशा
तुम्हीं हो मेरे जीवन की सही परिभाषा
सच में तुमसे ज़िन्दगी हुई खुशनुमा
पूरी हुई दिल की सारी अरमा
❤️❤️🥰🥰
-
तुम हो तो ज़िंदगी पूरा लगता है
तुम्हारे होने से सब अच्छा लगता है
तुम्हे यूं खुश देख जीवन सरस लगता है
तुमको पाना भगवान का वरदान लगता है
तुम्हारी हर बात दिल का अरमान लगता है
अब क्या और कितना बताऊं बस यूं जान लो
तुमसे ही जीवन एक सफल जीवन लगता है....
🤗🤗♥️♥️-
तुम्हारा हूं तुम्हारा ही रहूंगा
आखरी सांस तक
साथ तुम्हारा दूंगा
कैसा भी हो सफर
हर वक्त साथ चलुंगा
कितनी भी हो मुश्किल
सब कुछ संभव करूंगा
मैने ठान लिया है अब
तुम्हे पाकर ही रहूंगा
भगवान पर रखो भरोसा
सब कुछ अपने पक्ष में करूंगा
तुम्हारा हूं तुम्हारा ही रहूंगा
आखरी सांस तक
साथ चलुंगा,,साथ चलुंगा.............-
ये अकेलापन सताता है
तुमसे दूर नहीं रहा जाता है
याद बहुत तड़पाता है
कभी तस्वीर देखकर
दिल बहल तो जाता है
पर ये अकेलापन सताता है
कुछ करने का सोंचू फिर भी
मन नहीं लग पाता है
पता नहीं क्या जादू है
मन तुम्हारी ओर ही खींचा जाता है
और क्या अपनी हाल बताऊं
अश्क भी आंखों में छुप जाता है
ये अकेलापन सताता है
तुमसे दूर नहीं रहा जाता है.....
याद बहुत तड़पाता के....-
कितना भी दूर भगाना चाहो
मै तो और पास आऊंगा,
कुछ भी कह लो , कर लो
हमेशा अपनी एहसास दिलाऊंगा
भले तुम बन जाना समन्दर पर,
प्रेम का प्यास तुझसे ही बुझाऊंगा
कितना भी कर दो अनसुना
आवाज देकर तुम्हे ही बुलाऊंगा
हो कोई बात या मजबूरी कह देना
तसल्ली देकर दिल को खुद समझाऊंगा
लेकिन इतना तो इल्म होगा ही तुम्हे
तुम्हारे बगैर एक पल भी नहीं रह पाऊंगा.......-
शक्तिपुंज संसार में फैला
जहां हल के फार से
पुण्यभूमि बनी है मिथिला
माता जानकी के अवतार से.....
#जानकी नवमी...जय श्री सीताराम।।🙏🙏-
भले आज तुमसे दूर रहा
पर हमेशा तेरा ही ध्यान रहा
कुछ करना चाहा पर न हो पाया
बस याद तेरा मुस्कुराता चेहरा रहा
-
हां मै मजदूर हूं
दुनिया का नूर हूं
दूसरे के छत बनाता हूं
पर खुद उसके छांव से दूर हूं
हां मै मज़दूर हूं
दुनिया का नूर हूं.....
#मज़दूर_दिवस...🙏
#INTERNATIONAL_LABOUR_DAY...
-
सदा होठों पर मुस्कान रहे,
मेरी तुम अभिमान रहे
चाहे दूर रहो या पास
दिल में यादों का सामान रहे
तुम्हीं से मोहब्बत शुरू तुम्हीं पे ख़तम
हमेशा यूं मेरी अरमान रहे
होठों पर सदा मुस्कान रहे......
जब भी प्रेम की कहानी लिखी जाए
नेहू सुभू के इश्क का निशान रहे
यूंही तुम मेरी शरीर का प्राण रहे
सदा होठों पर मुस्कान रहे।।-