Subhash Gupta  
36 Followers · 43 Following

Joined 16 April 2018


Joined 16 April 2018
17 JUN 2021 AT 13:40

हर सुबह मैं अपनी आँँखे खोलता हूँ ,
उस भविष्य को संवारने के लिए ,
जो मेरे लिए खास है ।
हर रात मैं अपनी आँँखे बंद कर लेता हूँँ ,
और देखता हूँ कि
मेरा "लक्ष्य"
थोङा और मेरे पास है ।

~ सुभाष ✍️

-


31 MAY 2021 AT 7:28

सपनों को पूरा करने की यात्रा में एक समय ऐसा भी आता है,

जब दुनिया आपके खिलाफ़ होती है| जब किसी को आप पर विश्वास न हो, तब आपका आत्मविश्वास और धैर्य ही आपका सबसे प्रिय मित्र होता है| जीतने वाले, अपने निर्णयों पर संदेह नही करते क्योंकि वे जानते है कि लोग रात के अँधेरे को ही सच मान बैठे है ....
जबकि सच यह है कि सुबह होगी, जरुर होगी|

~ सुभाष

-


30 APR 2021 AT 21:43

मैं यकीन से कह सकता हूं कि यह प्रार्थना हमारे और आपके जीवन में खुशियों का इजाफा करेगी ।लेकिन यह तभी संभव है जब हम इस प्रार्थना को इन शब्दों को अपने जीवन में, अपने मन में उतारें।।
**********************

"परमात्मा मुझे संतुलन दो , जो चीज ज़िन्दगी में मैं बदल नहीं सकता , उसे अपनी सौगात समझकर स्वीकार कर लो , और जो बदल सकता हूँ , इतनी हिम्मत और हौसला दो की , मैं समझ सकूँ की क्या बदल सकता हूँ और क्या नहीं" ।।

~ सुभाष

-


24 APR 2021 AT 23:18


Facebook के आभासी दुनिया से ऊपर उठकर दोस्त बनाए ऐसे दोस्त जिनकों आप अपने मन की बात बता सके और जो आपको अच्छी सलाह दे सके ।ऐसे दोस्त जिनके साथ आप खुलकर हँस सके ।और इतनी सी उम्र में ये चिंता लेना छोड़ दीजिए ।खुल के जीना सीखिए । अपना कर्तव्य पूरा करते रहिए बस और सब कुछ उस खुदा पर छोड़ दीजिये अपनी खुशियों पर बंदिश लगाना छोड़ दीजिए
लोगों की परवाह करना छोड़ दीजिये जैसे लोग क्या कहेंगे लोग क्या सोचेंगे । खुल के हँसना सीखिये ।बिन बात के हँसना सीखिये ।

वो गाना तो सुना ही होगा "Love you zindagi " बस अब यही करना है याद रखिये अगर ये समय अगर निकल गया ये उम्र अगर निकल गई फिर कभी वापस नहीं आएगा ।कभी भी नहीं .....
क्या आप किसी person या problem की वजह से जीना ही छोड़ देंगे क्या..... नहीं मेरे दोस्त ।
कल सुबह जल्दी जागिये,छत पर जाइये , प्रकृति को चारों तरफ देखिये ,Smile के साथ और जोर से चिल्लाहइये मुझे कुछ करना है मुझे कुछ करना है । ( Be positive )
By - सुभाष ✍🏻✒

-


8 NOV 2019 AT 16:14

चिंताएं तेरी बेवज़ह है नादान परिंदे
जिसने पंख दिये है वो
आसमान भी देंगे उड़ने के लिये !!

-


6 NOV 2019 AT 20:34

मैंने अपनी ज़िन्दगी में सारे महँगे सबक
सस्ते लोगों से ही सीखा है ।।

-


16 OCT 2019 AT 17:01

ऐ खुदा तूने इंसान बनाया ठीक था ,
दुनिया बनायी ठीक था पर कमबख्त
ये रिश्ते क्यूँ बना दिये ओर वो भी
ऐसे रिश्ते कि जी करता लिखा ही मिटा दूँ ।।
~ सुभाष

-


25 JUN 2019 AT 11:27

लोगों की परवाह करूँगा तो
मंजिल बुरा मान जाएगी ।।

Subh ash

-


12 MAY 2019 AT 15:40

मैंने कभी भगवान नहीं देखा लेकिन मुझे यकीन है कि वो मेरी माँ की तरह ही होंगे ।

Happy Mother's day



~ सुभाष

-


24 APR 2019 AT 14:24


Facebook के आभासी दुनिया से ऊपर उठकर दोस्त बनाए ऐसे दोस्त जिनकों आप अपने मन की बात बता सके और जो आपको अच्छी सलाह दे सके ।ऐसे दोस्त जिनके साथ आप खुलकर हँस सके ।और इतनी सी उम्र में ये चिंता लेना छोड़ दीजिए ।खुल के जीना सीखिए । अपना कर्तव्य पूरा करते रहिए बस और सब कुछ उस खुदा पर छोड़ दीजिये अपनी खुशियों पर बंदिश लगाना छोड़ दीजिए
लोगों की परवाह करना छोड़ दीजिये जैसे लोग क्या कहेंगे लोग क्या सोचेंगे । खुल के हँसना सीखिये ।बिन बात के हँसना सीखिये ।

वो गाना तो सुना ही होगा "Love you zindagi " बस अब यही करना है याद रखिये अगर ये समय अगर निकल गया ये उम्र अगर निकल गई फिर कभी वापस नहीं आएगा ।कभी भी नहीं .....
क्या आप किसी person या problem की वजह से जीना ही छोड़ देंगे क्या..... नहीं मेरे दोस्त ।
कल सुबह जल्दी जागिये,छत पर जाइये , प्रकृति को चारों तरफ देखिये ,Smile के साथ और जोर से चिल्लाहइये मुझे कुछ करना है मुझे कुछ करना है । ( Be positive )
By - सुभाष ✍🏻✒

-


Fetching Subhash Gupta Quotes