पाया कुछ भी नहीं
खो सब कुछ दिया है।
-
जिसे जीना था वो चला गया
और जो रोज मरने की दुआ
करता है उसे यह जिन्दगीं तडपा रही है
जब भी गाँव आऊगां तुझे बहुत याद करूंगा यर मेरे छोटे छोटे हर काम आता था यर 😫😫😫😭😭
बहुत दुख होरा यार मलूका भगवान तेरी आत्मा को शांति दे 😭😭😫😭😭🙏🙏🙏-
मेरे लिए दोस्ती का मतलव पता क्या है
जिसे एक बार दिल में वसा लिया तो फिर जान भी दे सकता हूँ दोस्ती मै हर किसी को जगह नही देता मै न हर रोज यार बदलता हूँ पर हा एक सचाई है कभी किसी का दिल नही दुखाया जानबूछ कर जिसे हो पाया वैसे सब के काम आने की कोशिश की है।-
किस्मत ही खराब लिखी है खाटु वाले ने इसलिए तो
हर उस इन्सान को उसने मुझसे दूर किया है जिसे मैनै प्यार किया है हा हर रिस्ता दिल से निभाया है इसलिए तो घुट घुट कर मरने को छोड दिया है खाटू वाले ने-
जब वो मेरे पास हो और मै उसे छू लो तो वो बुरा मान जाता है
लेकिन मेरे सिवा उसे कोई छू ले तो बुरा क्यो नही लगता उसे-
मै सुबह से शाम तक उसका इंतज़ार करता हूँ
कि वो मुझसे बात करे
पर उसके पास का वक्त ओरो के लिए होता
मेरे लिए तो बहाने होते है-
Vo kpde Bahut badalati
Uska ravyiya dekh kr lgta he
Ki kahi vo muche bhi na badal DE-
जिससे सबसे ज्यादा प्यार होता है
उसे ही हमारे प्यार की कदर नही होती
अब कुछ भी हमारे बीच मै पहले जैसा
नही रहा बहुत बदल गया है तु और हमेशा तुझे
खुश देखना चाहता हूँ पर तेरे से दूर नही हो सकता
ऐसा लगता है कि मेरी जान निकल रही है-
जब भी तु रूठा मैने तुझे मना लिया
पर जब भी मै तेरे से रूठा तुने कभी नहीं मनाया
तुझे कितनी बार बताया की मुझे तेरा थोड़ा सा प्यार
चाहिए पर तु हमेशा अनसुना कर के चला गया 😭😭😭😔😔-