Subhash Chaudhary   (शुभ ¡¡)
803 Followers · 476 Following

read more
Joined 19 September 2019


read more
Joined 19 September 2019
13 FEB 2022 AT 14:18

Phone's battery become six and nine..
You'r showing me the cleavage and the line..
Its so seductive you are also asking for mine?
Parts are beating like trampoline..
This night is mild but i guess you'll ride it wild..
We'll go to the heaven using product of mankind..

-


15 DEC 2019 AT 9:37

हम शायर हैं साहब, कोई आशिक़ नहीं,
हमें लफ़्ज़ों से खेलने की आदत हैं,
लोगो के दिलो से नहीं।।

-


17 JUL 2021 AT 21:11

अब औरो की तरह तुम भी मेरा हाल पूछने लगे हो,
एक वक्त था जब तुम ही मेरा ख्याल रखा करते थे।।

-


13 JUN 2021 AT 12:39

कुछ जाम बना के तैयार रखना,
लड़का मोहब्बत हार चुका है,
यारों की जरूरत तो पड़ेगी अब उसे,
महबूब के साथ बहुत वक़्त बीता चुका है।।

-


26 MAY 2021 AT 23:08

हवाओं में मौत का डर है, अब कहाँ जा कर साँस ली जाए,
हर मुम्किन कोशिश तो कर ली हमने,
अब किस खुदा से ज़िन्दगी के चार दिन और माँगी जाए।।

-


7 APR 2021 AT 14:08

कुछ दास्तान-ऐ-इश्क़ आंखों में भी लिखी जाती है,
अब हर कहानी में कोई कलम हो ये कोई जरूरी तो नही।।

-


24 JAN 2021 AT 0:55

इत्र से बिखरे हो रूह की लिबाज़ में,
हर साँस तेरी ख़ुशबू सी महकती है,
रुठ के यूँ चले तो गए हो तुम,
पर ये आँखे तेरे दीदार को हर पल हर वक़्त तरसती है।।

-


24 JAN 2021 AT 0:26

पूरी की पूरी ज़िंदगी कट गयी खुद को ये समझने में,
की तुम नही हो अब मेरे सिरहाने में,
यूँ तो अक्सर दिल को समझा लिया करते हैं,
पर कोई रहा नही जिसे अपना कहें इस ज़माने में।।

-


14 JAN 2021 AT 0:34

There is a huge difference between
MAKING money and EARNING money.
Always focus on Money Making.

-


4 JAN 2021 AT 23:02

तारों पे मानो मुक़दमा हो गया,
तुम्हारे खातिर अंतरिक्ष मे एक जंग हो गया,
और ये आसमाँ आज तुम्हारा हो गया।।

-


Fetching Subhash Chaudhary Quotes