हमें पता सेल्फी नहीँ ऐसे लेते हैं
सेल्फी के नाम पर वे धोखा देते हैं⚡-
मैं पढे लिखों को वह पढाता हूँ,,
जो मैंने नहीं पढा,,🌞
हमें पता सेल्फी नहीँ ऐसे लेते हैं
सेल्फी के नाम पर वे धोखा देते हैं⚡-
,,,भटकते रहे हरदम
मिलीं तो बहुत
कई तो हमें लगी कम
कई को कम लगे हम !-
तो पता है हम अबतक
तुम्हारे ना ना करते भी
चार बच्चों के बाप होते 😋-
वे कहते मुस्कराओ और फिर एक आंख दबाते हैं
हम मुस्करायें कैसे,हमारे तो प्राण ही निकल जाते हैं ⚡-
इंसान की जुबान होती दुकान
खोलते ही पता चल जाता है
इसमें कैसा क्या क्या है सामान !-
तो
हथेली पर लेकर मत घूमो
जिनकी किस्मत है अच्छी
वे आयेंगे खुद ही भगे भगे 🤪-