Subhash Chaturvedi   (@सुभाष)
454 Followers · 580 Following

मैं वह पढ़ाता हूँ पढे लिखों को जो मैंने नहीं पढ़ा,,,
Joined 1 October 2020


मैं वह पढ़ाता हूँ पढे लिखों को जो मैंने नहीं पढ़ा,,,
Joined 1 October 2020
5 MAR AT 12:19

हमें पता मुहब्बत वो करते उनके इकरार की हमें जरूरत नही है!!

-


5 MAR AT 12:13

मुहब्बत वो करते इजहार करने की हिम्मत नहीं है

-


5 MAR AT 11:26

वो पड़े ही पीछे रहते हैं
कोई अनदेखा करे चाहे
फिर भी वे नहीं मानते हैं
🤩

-


5 MAR AT 8:52

भटकना दे छोड़ इधर-उधर
जो तेरी किस्मत में होगा
वो पास आजायेगा जरूर तेरे
💥

-


5 MAR AT 8:43

तुम्हारी आँखों में झांक
हम होगये हैं काफिर
अब हमें नहीं लगता
कतई अल्लाह से डर
💢

-


5 MAR AT 8:33

वे इंतजार करवाये बिन
भला कहाँ कभी हैं मानते
दूसरे का समय खराब कर
वे अपना भाव बढा मानते
🤓

-


4 MAR AT 12:05

याद करो अपने वे दिन
जब करते थे पीछा रात दिन
आखिर पागये न लक्ष्य
किसी भी उम्मीद के ही बिन
😜

-


4 MAR AT 11:07

ऐसा नहीं होसकता मेहनत करे बिन
लक्ष्य का ध्यान रखो सदा ही रात-दिन
लक्ष्य है तुम्हारा ये याद रखना हमेशा
इसे कोई और न पा सकता तुम्हारे बिन
💢

-


3 MAR AT 22:05

तुम्हारा तो केवल बस सब्र ही टूट सकता
जो टूटना ही है कभी न कभी तो
हमारा तो ऐसे दिल ही चूर-चूर है होजाता
❤️‍🩹

-


3 MAR AT 21:54

जिसको चमकने के लिए
चाहिए होता ही है कोई सहारा
इसलिए रात का इंतजार
करता रहता दिनभर भी बेचारा
💥

-


Fetching Subhash Chaturvedi Quotes