Subhankar Roy  
45 Followers · 2 Following

Whatever You Do To Others Whether It's Good Or Bad The Same Thing Will Return To You
Joined 28 March 2019


Whatever You Do To Others Whether It's Good Or Bad The Same Thing Will Return To You
Joined 28 March 2019
22 AUG 2022 AT 1:18

Writing in blood on the walls
Cause the ink in my pen don't work in my notepad
Don't ask if I'm happy, you know that I'm not
But, at best, I can say I am not sad...

-


13 FEB 2022 AT 14:53

~Valentine Date - The Diluted Coke

It's been months and yet there is distance,
But I know nothing is hidden from your lens.

You knew I was alone, yet you didn't come
You relied on others to make me feel the same.

But you don't realise no one can do the magic that you do,
For the aura is supreme than anyone else you.

Surprisingly I cried less,
My heart was committed to your heart florence.

I know that you love me too,
And it's ok if you don't show it too.

I understand your priorities are different,
But don't fade away and keep me distant.

I am fine without being able to speak to you,
Because my heart knows you love me too.

The only thing I miss is smiling on your stupid jokes,
Because now life seems like a diluted coke...


— % &

-


16 DEC 2021 AT 23:10

~ तुम्हें इसीलिए नहीं बताया

तुम्हें इसीलिए नहीं बताया मैंने,
कब छुट्टियों में घर आनी हैं..
लिपटकर जो आना था तिरंगे में इस बार,
बहुत दूर अब तुमसे जानी हैं।

वतन से बढ़कर कुछ भी नहीं हैं,
हमारी प्राण सिर्फ इसिकी दीवानी हैं..
लो अर्पित कर दिया तन मन इसपे,
गर्वित होकर अब स्वर्ग जानी हैं।

तुम्हें इसीलिए नहीं बताया मैंने,
कब छुट्टियों में घर आनी हैं..
अब तक तो लिख चुका था बलिदान मेरा,
बस इतनी सी ही रही यह जिंदगानी मेरी।

(सेना के सहिदोप्रांत पत्नी को प्राप्त खत के अंश..)





-


7 AUG 2021 AT 13:28

Which me do you wanna meet ?

The one you first met?
But he no longer is what he used to be,
he changed a lot after meeting you.

Or the one you were together with ?
But he doesn't exist anymore,
he was born with our relation and died with it.

Or the one you got seperated from ?
I don't think he is still the same,
he might have changed for not to separate again...

-


3 AUG 2021 AT 20:46

दूर होकर भी हम पास थे
सब खोकर भी हम साथ थे
आज भी वो पहली मुलाकात का लम्हा याद हैं
तू सबसे पहले बाकी सब बाद हैं।

जबसे हम तुम पर ये दिल हारे
बिखरे थे कदमों में चांद सितारे
फूल कलियां मौसम फिजाएं
डूब गए थे रंगो में तुम्हारे।

बातें ना हो तो बेचैनी सी होती थी
तुझे ना देखूं तो सुकून नहीं मिलती थी
दिन भर भटकती थी सिर्फ तेरे ख्यालों में
इस दूरी का एहसास हमेशा होती थी।

बहुत ही अनमोल और प्यारा रिश्ता था हमारा
न जाने किसकी नज़र लग गई
हमारी इस खूबसूरत मोहब्बत का
ए खुदा न जाने किसकी बद्दुआ लग गई।

हैं मेरे सीने में कामना के फिर से तेरा हो जाऊं
ना मिल सकेगा तू खुद को रोज़ ये समझाती हूं
हो गया हैं इश्क तुझसे इतना ज्यादा
के हर रोज तोड़कर खुद को फिर से जोड़ती हूं।

ना कोई वादा फिर भी मुझे तेरा इंतजार हैं
जुड़ जाऊंगी फिर से तुझसे सोचकर यह दिल बेकरार हैं
बिछड़ के मुझसे गवाही दे रही हैं तेरे चहरे की उदासी
ए खुदा फिर से लौटा दे हमारी ज़िंदगी में वो पहली जैसी खुशी।।

-


1 AUG 2021 AT 12:08

तेरी जुल्फ खुल के बिखर जाए तो क्या बात हो,
मेरी उंगलियां उनसे लिपट जाए तो क्या बात हो।

जिस तरह से जिंदगी साथ गुजरी तेरी,
बाकी भी उसी तरह गुजर जाए तो क्या बात हो।

खुद को तलाशते हैं रात भर आंखों के आइने में,
लफ्जों के ये अफसाने बनते रहे तो क्या बात हो।

लगी हैं दिल में आग इश्क का जिससे फकत हम जल रहे हैं हरदम,
ये आग तुम्हें भी लगी हैं तो क्या बात हो।

सिर्फ हम और तुम सच बाकी ये पूरा कायनात झूठा,
यही बातें अगर सच हो जाए तो क्या बात हो।

कसीदे परता हैं सुबह शाम तेरे हुस्न की तारीफों का,
ताउम्र "विशाल कुमार" तेरे कलाम लिखता रहे तो क्या बात हो।

-


22 JUL 2021 AT 10:53

वे आप सीनियर्स ही हैं जिनके साथ हमने छोटे बड़े लम्हे गुजारे।
वे आप सीनियर्स ही हैं जिनके साथ सजे खूबसूरत ख्याब हमारे।
हर एक मोड़ पर आप लोग ही तो बने थे हम सबके सहारे
यूं ही नहीं हो आप सभी सीनियर्स इतने प्यारे।
खट्टे मीठे ख्यालों में , हम सबके सवालों में,
आप लोगो का उलझ जाना और फिर कोमलता से मुस्कुराना बहुत याद आयेगी।
इंट्रो तो बस एक बहाना था ,
असल में आप सभी ने तो जिंदगी की मुश्किल लम्हों से हमे लड़ना सिखाया था।
कॉलेज का दामन भी अब सूना सूना हो जायेगा।
वो क्लास में प्रोफेसर्स की लेक्चर्स, वो हॉस्टल की मस्तियां ,वो रिवर साइड में दोस्तो साथ घूमना, वो थेक कि मैगी भाजा और चाय सुट्टा, वो साथ में क्रिकेट, फुटबॉल खेलना, वो RM, AP, ACM में नाच , गाना , नाटक , म्यूजिवल इंस्ट्रूमेंट्स आदि का प्रदर्शन करना, वो कॉलेज की टेक फेस्ट और फिर रिवेरा में पूरी रात मस्ती करना।
यही सभी सुनहरे पल तो जिंदगी भर याद आयेगी।
आप सभी दूर होकर भी हम सबसे दूर ना हो पाएंगे
आप लोग आंखो से सही मगर हम सबके दिलो जहां में हमेशा रहेंगे।
इन रिश्तों के धागे को हम सब पीरो के रखेंगे,
बस यही प्रार्थना हैं ईश्वर से आप लोगो को दुनिया की सारी खुशियां मिल जाए।
और जिंदगी की इस छोटी सी सफर में हम सब आपसे फिर से मिल जाए।।

-


16 JUL 2021 AT 11:35

प्यार करते हैं लोग
फिर रोते और मरते है लोग
मां की बात भी नहीं समझते
प्यार को मां से भी ऊपर रखते हैं लोग
जिसने पाला उसे रुलाते है
और जो कल की आए जिंदगी में उसे हसाते हैं।

बाप जो इनकी जिंदगी सवारते हैं
इनके लिए खून पसीना बहाकर पैसा कमाते हैं
इनके पैसों पर ये खुद को इतना दिखाते हैं
और बड़े होकर जमीन के लिए उसे ही मरवाते हैं।

जो लोग अपनी मां बाप को खुश नहीं रख सकते
वे लोग किसी के दोस्त भी कैसे बन सकते हैं
जाने क्यों मां बाप इतना प्यार देते हैं
बड़े होकर तो बच्चे ही उनसे उनकी जिंदगी छीन लेते हैं।

प्यार के पीछे ये मां बाप से लड़ते हैं
और एक लड़की के पीछे अपनी मां बाप को पराया कर देते हैं।
मां बाप ही तो दुनिया से तुम्हे बचाते हैं
और बुढ़ापे में उनके काम भी कोई भी काम न आते हैं।

जिंदगी इसी तरह चलती हैं
हर समय करवट बदलती हैं
आखिर में दोनो ही मर जाते हैं
और जिंदगी अपने बच्चे की नाम कर जाते हैं।।



-


9 JUL 2021 AT 11:39

I just wish to meet another you
Atleast once
A person who is sweet and caring like you
No I don't want you
But a person like you
Whom I can keep
Cos darlin' believe me or not
We were the victim of this phrase
" Meeting the right person at the wrong time "...

-


9 JUL 2021 AT 10:55

" we all wanted to get lost,
and be never found,
at some point of our lives "...

-


Fetching Subhankar Roy Quotes